नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कुछ नेताओं द्वारा सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणियों की पृष्ठभूमि में भारतीय जनता पार्टी के विपक्ष पर हमले को लेकर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि उसे सनातन और राष्ट्रवाद पर ‘ढोंगियों' से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।
LIVE: Press briefing by Ms. @SupriyaShrinate on BJP govt's decision to remove additional import duty on American apples. https://t.co/dStaVq8zmC — Congress (@INCIndia) September 12, 2023
LIVE: Press briefing by Ms. @SupriyaShrinate on BJP govt's decision to remove additional import duty on American apples. https://t.co/dStaVq8zmC
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि कांग्रेस सर्वधर्म समभाव में विश्वास करती है। इससे पहले, भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के लिए सनातन धर्म पर हमला विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) का गुप्त एजेंडा है।
"There's nothing Hindu about what the BJP does." pic.twitter.com/Ywwu66J1D8 — Congress (@INCIndia) September 12, 2023
"There's nothing Hindu about what the BJP does." pic.twitter.com/Ywwu66J1D8
प्रसाद ने कांग्रेस नेतृत्व पर भी निशाना साधा और कहा कि सोनिया गांधी इस मामले पर अगर चुप्पी साधे रहेंगी तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि सनातन धर्म का विरोध करना ‘इंडिया' के न्यूनतम साझा कार्यक्रम का हिस्सा है। भाजपा के इस प्रहार के बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा से हमें राष्ट्रवाद, सनातन धर्म और आजादी के आंदोलन में योगदान पर प्रमाणपत्र नहीं चाहिए क्योंकि इन सब पर उसका स्कोर निल बटे सन्नाटा है।
हिमाचल के किसानों ने अडानी के खिलाफ प्रदर्शन किया, तो ये बात PM मोदी तक पहुंच गई। PM मोदी ने कहा- अगर मेरे मित्र के खिलाफ आवाज उठाई, तो तुम्हें मैं सबक सिखाऊंगा। अडानी और अमेरिका से कमिटमेंट पूरा करने के लिए PM मोदी ने अपने किसानों पर चाबुक चलाने का काम कर दिया। :… pic.twitter.com/BX1MS6Cyr3 — Congress (@INCIndia) September 12, 2023
हिमाचल के किसानों ने अडानी के खिलाफ प्रदर्शन किया, तो ये बात PM मोदी तक पहुंच गई। PM मोदी ने कहा- अगर मेरे मित्र के खिलाफ आवाज उठाई, तो तुम्हें मैं सबक सिखाऊंगा। अडानी और अमेरिका से कमिटमेंट पूरा करने के लिए PM मोदी ने अपने किसानों पर चाबुक चलाने का काम कर दिया। :… pic.twitter.com/BX1MS6Cyr3
कांग्रेस सर्वधर्म समभाव में विश्वास करती है।'' उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमें किसी से भी, खासतौर पर ढोंगियों से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।'' केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की एक टिप्पणी से जुड़े सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सनातन धर्म में इस तरह की भाषा और आचरण की उम्मीद नहीं की जाती।
‘‘मोदी जी, हिमाचल, उत्तराखंड के सेब किसानों पर चला रहे हैं चाबुक' कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि सरकार ने अमेरिका को उपहार देते हुए अमेरिकी सेब (वाशिंगटन एपल) पर आयात शुल्क को 70 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने का फैसला किया है जो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बागवानों एवं किसानों पर चाबुक चलाने वाला कदम है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि सरकार को भारतीय किसानों एवं बागवानों के हित में इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उस वक्त कहा करते थे कि विदेशी सेब पर 100 प्रतिशत आयात ड्यूटी लगा देंगे। लेकिन अब खबरें हैं कि मोदी जी ने अमेरिका के सेब पर आयात शुल्क को 15 प्रतिशत करने का फैसला किया है जो पहले 70 प्रतिशत हुआ करता था।''
कांग्रेस प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मेजबान हो तो नरेन्द्र मोदी जी जैसा। अमेरिका के राष्ट्रपति (जो बाइडन) हिंदुस्तान आते हैं और अपने देश के किसानों के लिए उपहार लेकर चले जाते हैं।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी जी, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के अपने सेब किसानों पर चाबुक चला रहे हैं। ''
सुप्रिया ने हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक आपदा का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हिमाचल में 10 हजार करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। राज्य की जीडीपी का करीब 14 प्रतिशत हिस्सा सेब के बागानों से आता है। आज वहां के लोगों को सहायता की जरूरत है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी राज्य के 5 लाख से ज्यादा सेब बागवानों के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए और अपने किसानों को फायदा पहुंचाने के बारे में सोचना चाहिए।''
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
दुनिया के अव्वल देश की तरह मतपत्रों के जरिये वोटिंग कराए भाजपा:...
राजस्थान के सीएम चेहरे का फैसला : भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को
डब्ल्यूएफआई चुनाव : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले बजरंग पुनिया और...
ऐसे कानून की जरूरत कि CBI राज्यों की सहमति के बिना जांच कर सके:...
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव...
पुष्पा भारती को ‘यादें, यादें और यादें' संस्मरण के लिए व्यास सम्मान...
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...