Friday, Jun 02, 2023
-->
congress leader karn singh gave special suggestions regarding idols of ram temple rkdsnt

कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने राम मंदिर की मूर्तियों को लेकर दिए खास सुझाव

  • Updated on 7/28/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर में भगवान राम के साथ ही सीता जी की भी प्रमुख मूर्ति होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह आग्रह भी किया कि मंदिर में एक भव्य शिवलिंग भी स्थापित किया जाना चाहिए, क्योंकि श्रीराम ने शिवजी की उपासना की थी। 

भाकपा सांसद बोले- अयोध्या में धार्मिक समारोह का दूरदर्शन पर नहीं हो प्रसारण

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘5 अगस्त को श्रीराम के भव्य मंदिर का जो शिलान्यास होने जा रहा है, उस संदर्भ में मेरे कुछ सुझाव हैं। एक तो यह कि प्रमुख मूर्तियां श्रीराम और सीता जी दोनों की होनी चाहिए। अकेले श्रीराम जी पूजा की अधूरी रह जाती है। अयोध्या में सीता जी के साथ जितना अन्याय हुआ है... क्या उनको फिर से वनवास भेजा जाएगा?’’ 

राजस्थान का रणः राज्यपाल सशर्त सत्र बुलाने को तैयार, पशोपेश में गहलोत

सिंह ने कहा, ‘‘ मेरा दूसरा सुझाव है कि इस मंदिर में एक सुंदर और भव्य शिवलिंग की स्थापना अवश्य होनी चाहिए। यह सर्वविदित है कि श्रीराम ने लंका पर चढ़ाई से पहले और विजय प्राप्त करने के बाद शिव जी की पूजा की थी। रामेश्वरम में स्थित शिव जी का भव्य मंदिर इस सत्य का स्थायी प्रमाण है।

भाजपा नेता ने अच्छी बारिश के लिए की गधे की सवारी, कांग्रेस ने उठाए सवाल

जम्मू-कश्मीर के पूर्व ‘सद्र-ए-रियासत’ ने कहा, ‘‘किसी मित्र ने मुझसे पूछा कि क्या आप वास्तव में रामभक्त हैं? मैंने उत्तर दिया कि मैं रघुवंशी हूं, श्रीराम मेरे कुलदेवता हैं, जिनका भव्य श्री रघुनाथ मंदिर मेरे पूर्वजों ने जम्मू में बना रखा है। रहा भक्ति का प्रश्न तो मैं उन्हीं (शिव जी) की भक्ति करता हूं जिनकी श्रीराम ने स्वयं पूजा की थी।’’ गौरतलब है कि आगामी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ‘भूमि पूजन’ कार्यक्रम होने जा रहा है। 

मशहूर हस्तियों ने की प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना कार्यवाही पर पुनर्विचार की गुजारिश

 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.