Thursday, Mar 30, 2023
-->
congress leader rahul gandhi will speak on farmers movement in lok sabha today sohsnt

किसान आंदोलन पर लोकसभा में आज अपनी बात रखेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

  • Updated on 2/10/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बीते सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन को खत्म करने की किसानों से अपील की। ऐसे में अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोकसभा में अपनी बात रखेंगे और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे।


मालूम हो कि राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कृषि सुधारों पर 'यू-टर्न' लेने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि पिछले कुछ समय से इस देश में 'आंदोलनजीवियों' की एक नई जमात पैदा हुई है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती।

चव्हाण ने पीएम मोदी के आंदोलनजीवी’ शब्द पर कही ये बात
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘आंदोलनजीवी’ शब्द के इस्तेमाल को किसानों का ‘अपमान’ करार दिया है। लोक निर्माण विभाग मंत्री चव्हाण ने ट्वीट किया, 'मानवता को जिंदा रखने में किसान महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। किसानों के प्रदर्शन के लिए हास्यास्पद तरीके से ‘आंदोलनजीवी’ शब्द का इस्तेमाल करना किसानों का अपमान है। यह उनका अनादर हैं। इस तरह के शब्द का इस्तेमाल स्वीकार्य नहीं है।' 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कही ये बात
पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, जिसके बाद से विपक्ष लगातार पीएम मोदी के बयान 'आंदोलनजीवी' को लेकर हमलावर है। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आंदोलन करने वालों के लिए ‘आंदोलनजीवी’ शब्द के इस्तेमाल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी लोकतंत्र विरोधी सोच का सबूत है।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘महात्मा गांधी देश की मांगों के लिए अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन करते थे। अहिंसक आंदोलने के दम पर ब्रिटिश साम्राज्य को भारत से खदेडने वाले गांधीजी के देश में आंदोलन कर रहे लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा आंदोलनजीवी कहना उनकी लोकतंत्र विरोधी सोच का सबूत है। भारत की बुनियाद आंदोलनों से बनी है।’ 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.