Sunday, Jun 04, 2023
-->
congress leader reaches apex court demanding probe against adani group

अडाणी समूह के खिलाफ जांच की मांग को लेकर कांग्रेस नेत्री पहुंची शीर्ष अदालत

  • Updated on 2/14/2023


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के आलोक में अडाणी समूह की कंपनियों के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग को लेकर शीर्ष अदलत में एक याचिका दायर की गयी है।

केजरीवाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस नेत्री जया ठाकुर की ओर से दायर याचिका में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की भूमिका की जांच के लिए दिशानिर्देश देने की भी मांग की गयी है, जिसमें जनता के धन का भारी मात्रा में निवेश किया गया है। हिंडनबर्ग रिसर्च में धोखाधड़ी के आरोपों से हाल ही में अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट के बाद शेयर बाजार के लिए नियामक तंत्र को मजबूत करने के लिए विशेषज्ञों का एक पैनल गठित करने के शीर्ष अदालत के प्रस्ताव पर केंद्र ने सोमवार को सहमति व्यक्त की थी।

हाई कोर्ट ने महरौली में अतिक्रमण रोधी अभियान पर दिल्ली सरकार, DDA का मांगा जवाब

ठाकुर ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है, "हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने प्रतिवादी संख्या 13 (अडाणी समूह की कंपनियों) और उनकी सहयोगी इकाइयों के उन कार्यों को लेकर गंभीर सवाल खड़े किये हैं, जिनके आधार पर उन्होंने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से ऋण और निवेश प्राप्त करने के लिए अपनी कंपनी के समूह के शेयरों की कीमत बढ़ाकर विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और एलआईसी को भारी नुकसान पहुंचाया है।"

अडाणी मामले को लेकर SEBI ने सुप्रीम कोर्ट में रखा अपना पक्ष

अधिवक्ता वरिंदर कुमार शर्मा के माध्यम से दायर याचिका में दावा किया गया है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किए गए खुलासे के अनुसार, अडाणी समूह और उनके सहयोगियों ने "अवैध और अनुचित लाभ" के लिए भारतीय दंड संहिता, सीमा शुल्क अधिनियम, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) अधिनियम, स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन किया है तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और वित्तीय संस्थानों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

BBC कार्यालयों में आयकर विभाग के ‘सर्वे ऑपरेशन को लेकर विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.