नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर से पार्टी के अंदर कवायद शुरू हो गई है। अगर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाने की बात करे तो पार्टी के सदस्यों के बीच एक नए नाम का शोरगुल है।
अर्नब की व्हाट्सएप चैट मामले को लेकर कांग्रेस बोली- संसद में भी उठाएंगे मुद्दा
कौन है वो चेहरा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत का नाम सामने आ रहा है। एक तरफ जहां राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत अपने मंत्रीमंडल का विस्तार करने करने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के अंदर उन्हें दिल्ली बुलाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की बात की जा रही है। आपको बता दें कि अभी तक इसके लिए राहुल गांधी ने हामी नहीं भरी कि वो कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालने के लिए तैयार है। इसलिए पार्टी के अंदर के एक खेमे ने गहलोत के सिर पर ये ताजपोशी करने की बात कही है।
उज्जैन के MP ने की नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न देने की मांग, पीएम मोदी को लिखा पत्र
सोनिया जल्द लेना चाहती है फैसला इस वक्त कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पार्टी के नए अध्यक्ष का फैसला लेना चाहती हैं। वो भी चाहती हैं कि जल्द से जल्द पार्टी को एक स्थाई अध्यक्ष मिल जाए। इसलिए पार्टी राहुल गांधी को बार-बार मना रही है कि वो अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल लें। आपको बता दें कि हाल ही में विदेश से लौटने के बाद एक बार फिर से राहुल गांधी के समर्थक उन्हें फिर से पार्टी के अध्यक्ष पद संभालने के लिए मना रहे हैं।
कांग्रेस ने बुलाई CWC की बैठक, अध्यक्ष के चुनाव पर हो सकती है चर्चा
राहुल गांधी को मनाने की पूरी कोशिश सोनिया गांधी के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि पहले हम राहुल गांधी को मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो किसी भी हालत में पार्टी के अध्यक्ष पद को संभालने के लिए तैयार हो जाए। हालांकि अभी तक उनकी मेहनत रंग नहीं लाई है। सभी का यही मानना है कि पार्टी को एक स्थाई अध्यक्ष की जरूरत है। इसलिए वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द पार्टी को एक अध्यक्ष मिल जाए। अगर राहुल गांधी नहीं मानते हैं तो किसी वरिष्ठ नेता को इसके लिए तैयार करना होगा।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने पहले ही दिन सहयोगियों से रिश्ते सुधारने की बात कही
सूत्रों की मानें तो अध्यक्ष पद के लिए पिछले साल ही कई नाम सामने आए थे जिसमें एक नाम अशोक गहलोत का भी था लेकिन फिर पार्टी में ही कुछ नेताओं की वजह से वो मुख्यमंत्री के पद को छोड़ने को तैयार नहीं थे। अब पार्टी में एक खेमे का ये कहना है कि गहलोत दिल्ली आते है या नहीं ये फैसला गहलोत को ही लेना है।
कांग्रेस ने 22 जनवरी को CWC की बैठक बुलाई कांग्रेस ने 22 जनवरी को अपनी शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक बुलाने का फैसला किया है जिसमें पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव की पक्रिया को लेकर चर्चा हो सकती है। सूत्रों की मानें तो सीडब्ल्यूसी की यह डिजिटल बैठक शुक्रवार को सुबह होगी। इस बैठक में नए अध्यक्ष के चुनाव के साथ किसान आंदोलन और कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।
माना जा रहा है कि इस बैठक में अध्यक्ष के चुनाव को हरी झंडी दी जा सकती है और चुनाव तिथि का ऐलान भी हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता
राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर