Sunday, Mar 26, 2023
-->
congress mla did not get acb team to give notice rkdsnt

नोटिस देने गई ACB की टीम को नहीं मिले कांग्रेस विधायक

  • Updated on 7/31/2020


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम शुक्रवार को कांग्रेस के दो विधायकों को नोटिस देने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम और मानेसर स्थित उन तीन होटलों में गई, जहां उनके होने का अंदेशा था, लेकिन विधायक वहां नहीं मिले। टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक सालेह मोहम्मद का कहना है कि उनकी टीम को होटलों के अंदर नहीं जाने दिया गया। 

राजस्थान का रणः कांग्रेस विधायक जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को गिराने के लिये किये जा रहे कथित षडयंत्र की बातचीत के तीन ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद 17 जुलाई को सरकार के मुख्य सचेतक की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। 

राजस्थान : संजय जैन के खिलाफ वायस सैंपल के लिए हाई कोर्ट जाएगी SOG

उपाधीक्षक सालेह मोहम्मद ने बताया, ‘‘हम विधायकों की तलाश में होटल गये थे ताकि अनुसंधान अधिकारी उन्हें नोटिस तामिल करा सकें। दो होटलों में वहां के प्रशासन ने हमें लिखित में दिया कि दोनों विधायक उनके यहां नहीं हैं। वही तीसरे होटल के प्रशासन ने कहा कि होटल बंद है।’’ उन्होंने बताया कि टीम को होटल के अंदर नहीं जाने दिया गया। 

गुजरात हाई कोर्ट ने फीस पर सरकारी प्रस्ताव किया खारिज, प्राइवेट स्कूलों को राहत

ब्यूरो ने कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेन्द्र सिंह को नोटिस जारी किये है। दोनों विधायकों को कथित षड्यंत्र में शामिल होने के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें ब्यूरो ने जांच के लिये बुलाया था लेकिन दोनों उपस्थित नहीं हुए। 

सुशांत की मौत के मामले में ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, रिया की बढ़ेंगी मुश्किलें

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के साथ राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एसओजी ने भी ओडिया टेप के संबंध में दो मामले दर्ज किये है। एसओजी टीम भी गुरूग्राम के एक होटल में सचिन पायलट खेमे के साथ ठहरे बागी विधायकों को ढूंढने का प्रयास कर चुकी है। 

फाइनल ईयर एग्जाम पर रोक के लिए दायर याचिकाओं पर अंतरिम आदेश देने से इंकार

 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.