नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस की पंजाब इकाई के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी ने आदमपुर विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए रविवार को कहा कि हर चुनाव में पार्टी उनके परिवार को निशाना बना रही है। कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस सूची के तहत जालंधर की आदमपुर सीट से सुखविंदर सिंह कोटली को टिकट दिया गया। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व नेता कोटली पिछले महीने कांग्रेस में शामिल हुए थे।
BJP, शिअद (संयुक्त) ने की पंजाब चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग
कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख केपी ने कहा कि वह पिछले पांच साल से आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन पार्टी ने केवल 20 दिन पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले व्यक्ति को टिकट दे दिया।’’ केपी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब भी चुनाव आते हैं, केपी परिवार को (सीट) बदलकर या टिकट न देकर किसी न किसी तरह निशाना बनाया जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे परिवार ने कुर्बानियां दी हैं और जिन लोगों ने कोई कुर्बानी नहीं दी है, उन्हें तीन-तीन टिकट मिल रहे हैं।’’ केपी ने कहा कि इससे पहले उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था।
पंजाब विधानसभा चुनाव : राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने अनुयायियों से की वोट को लेकर अपील
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पांच साल तक आदमपुर में काम किया और अब वे कह रहे हैं कि आप यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे।’’ कांग्रेस के एक अन्य नेता बलविंदर सिंह लाडी को श्री हरगोबिंदपुर सीट से टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वह उदास हैं कि टिकट देने का उनसे किया गया वादा पूरा नहीं किया गया। लाडी 28 दिसंबर को विधायक फतेहजंग बाजवा के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे, लेकिन कुछ दिन बाद ही वह कांग्रेस में लौट आए। उन्होंने पार्टी आलाकमान से अपने फैसले की समीक्षा करने का अनुरोध किया। कांग्रेस ने श्री हरगोबिंदपुर विधानसभा सीट से मनदीप सिंह को टिकट दिया है।
मुख्यमंत्री चन्नी के भाई ने निर्दलीय के रूप में लड़ेंगे चुनाव पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा अपने मौजूदा विधायक को मैदान में उतारने के बाद वह अब इस निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे। सिंह बस्सी पठाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर नजर गड़ाए हुए थे। कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में शनिवार को बस्सी पठाना (सुरक्षित) सीट से पार्टी विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को टिकट दिया। मनोहर सिंह ने गुरप्रीत सिंह जीपी को टिकट देने संबंधी कांग्रेस के फैसले को निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के साथ ‘‘अन्याय’’ करार दिया और आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक ‘‘अक्षम और अप्रभावी’’ है।
केजरीवाल ने गोवा में मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को AAP में शामिल होने का दिया न्योता
मनोहर सिंह ने कहा, ‘‘बस्सी पठाना क्षेत्र के कई प्रमुख लोगों ने मुझे निर्दलीय के रूप में लडऩे के लिए कहा है और उन्होंने जो कहा है, मैं उसका पालन करूंगा। वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है और मैं निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा।’’ सिंह ने पिछले साल अगस्त में खरड़ सिविल अस्पताल से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया था। सिंह ने एमबीबीएस और एमडी किया है। उनके पास पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिग्री भी है और उन्होंने कानून की पढ़ाई भी की है।
उप्र विस चुनाव : AAP ने जारी की 150 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, OBC पर खेला दांव
उन्होंने कहा कि उन्होंने कई पार्षदों, गांव के सरपंच और पंच से मिलने के बाद निर्दलीय के रूप में चुनाव लडऩे का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने मुझसे कहा कि उन्हें (गुरप्रीत सिंह जीपी) टिकट देना गलत है। उन्होंने पहले कुछ नहीं किया था और अब उन्हें फिर से थोप दिया गया है।’’सिंह ने कहा कि वह अपने भाई चन्नी से बात करेंगे और उन्हें अपने फैसले के बारे में समझाएंगे। पिछले साल कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने बस्सी पठाना निर्वाचन क्षेत्र में गुरप्रीत सिंह जीपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया था। पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
लद्दाख : 26 जवानों को ले जा रहा सैन्य वाहन नदी में गिरा, 7 की मौत
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की हाई कोर्ट के 6 न्यायाधीशों के...
महबूबा ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से लगाई मारी गई टीवी अभिनेत्री के...
हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपत्ति मामले में...
Drugs on cruise case: आर्यन खान को NCB की क्लीन चिट, नहीं मिला कोई...
फारूक अब्दुल्ला को ED का समन, NC का बीजेपी पर वार- 'कीमत विपक्ष...
ड्रोन महोत्सव में बोले PM मोदी- 2014 से पहले के शासन में प्रौद्योगिकी...
J&K: TV एक्ट्रेस की हत्या में शामिल दो आतंकी सहित चार को सुरक्षा बलों...
गोवाः ईसाई धर्म अपनाने का लालच देने वाला पादरी और उसकी पत्नी गिरफ्तार
कुत्ते की सैर के लिए खिलाड़ियों से स्टेडियम खाली कराने वाले IAS...