नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने ‘रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन' (RVM) पर निर्वाचन आयोग की 16 जनवरी को होने वाली प्रस्तुति के मद्देनजर बृहस्पतिवार को चर्चा की । सूत्रों का कहना है कि मुख्य विपक्षी दल की ओर से इस पूरी व्यवस्था में पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता से जुड़े सवाल किए जाएंगे। पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश और विवेक तन्खा शामिल हुए।
PNB गठजोड़ से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में ऋषि अग्रवाल के खिलाफ एक और केस दर्ज
बैठक के बाद तन्खा ने ट्वीट किया, ‘‘निर्वाचन आयोग राजनीतिक दलों के साथ 16 जनवरी को विचार-विमर्श करेगा। हमारे कई सवाल हैं। आयोग को देश की जनता को आश्वस्त करना होगा कि 20 या 30 करोड़ घरेलू प्रवासी कामगारों को इस व्यवस्था में कैसे शामिल करेंगे? इसकी क्या तैयारी है?''
AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह समेत 6 आरोपियों को 3 महीने का कारावास
सूत्रों ने बताया कि पहले ही इस कवायद पर सवाल उठा चुकी कांग्रेस आयोग के समक्ष इस व्यवस्था की विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता से जुड़े सवाल करेगी तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़े सवालों को भी रखेगी। पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि निर्वाचन आयोग को सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चुनाव प्रणाली में पूरी पारदर्शिता के साथ विश्वास बहाल हो।
राजस्थान के सीएम गहलोत ने पुरानी पेंशन योजना पर हाई कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
निर्वाचन आयोग ने चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के मकसद से एक बड़ा कदम उठाते हुए गत 29 दिसंबर को कहा था कि उसने घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए ‘रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन' का एक शुरुआती मॉडल तैयार किया है और इसके प्रदर्शन के लिए राजनीतिक दलों को 16 जनवरी को आमंत्रित किया गया है।
भ्रष्टाचार के मामले में CBI ने पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के परिसरों की ली तलाशी
आयोग की यह पहल अगर कामयाब रहती है तो प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए अपने गृह राज्य/नगर जाने की जरूरत नहीं होगी और वे जहां हैं, वहीं से मतदान कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने कहा था कि उसने मान्यताप्राप्त सभी आठ राष्ट्रीय दलों और 57 राज्य स्तरीय पार्टियों को शुरुआती मॉडल दिखाने के लिए 16 जनवरी को बुलाया है। इस मौके पर आयोग की तकनीकी विशेषज्ञ समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
उपहार अग्निकांड : सुशील अंसल ने कहा- वेब सीरीज ‘ट्रायल बाई फायर' मुझ पर सीधा हमला
हरकी पैडी पहुंचे पहलवान, गंगा में मेडल विसर्जित करने से टिकैट ने रोका
पहलवानों का मुद्दा युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में भी गूंजा, भारतीय...
पंजाब मंत्रिमंडल का विस्तार: गुरमीत खुडियां, बलकार सिंह बनेंगे मंत्री
अडाणी ग्रुप में विदेशी कंपनियों के निवेश को लेकर कांग्रेस ने साधा...
दिल्ली सेवा अध्यादेश: माकपा ने AAP का समर्थन करने का किया ऐलान
मोदी सरकार नारों और झूठे वादों की बैसाखियों पर चल रही है: जयंत चौधरी
बृज भूषण शरण सिंह के समर्थन में आगे आया अयोध्या के साधुओं का समूह
खरगे का कटाक्ष - मोदी जी, लाल क़िले से महिला सम्मान का लंबा लेक्चर...
दिल्ली मेट्रो ने शुरू की एयरपोर्ट लाइन पर व्हाट्सऐप आधारित टिकट...
वैष्णो देवी जा रही बस के पुल से गिरने पर 10 तीर्थयात्रियों की मौत, 57...