नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए बुधवार को उन पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान' चलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि विपक्षी एकता को भ्रष्टाचार से जोड़कर व खुद को भ्रष्टाचार विरोधी योद्धा बताकर वह अपनी छवि सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए मंगलवार को कहा था कि भ्रष्टाचार में लिप्त नेता एक साथ, एक मंच पर आ रहे हैं और कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है।
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय कार्यालय के विस्तार का लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने कहा था कि पूरे विश्व में आज जब हिंदुस्तान का डंका बज रहा है, तो देश के भीतर और देश के बाहर बैठी ‘‘भारत विरोधी शक्तियों'' का एकजुट होना स्वाभाविक है। मोदी की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी, अडाणी की मुखौटा कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं?'' उन्होंने सवाल किया, ‘‘ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता आदि क्या आपके ‘‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान'' के सदस्य है? क्या आप इस गठबंधन के संयोजक हैं?''
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक क्या कार्रवाई हुईं?
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘खुद को भ्रष्टाचार विरोधी योद्धा बता छवि बनाना बंद कीजिए। पहले अपने गिरेबां में झांक कर देखें। कर्नाटक में आपकी सरकार पर 40 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप क्यों है? मेघालय में नंबर एक भ्रष्टाचारी सरकार में आप शामिल क्यों हैं? राजस्थान में संजीवनी कोऑपरेटिव घोटाला, मध्य प्रदेश का पोषण घोटाला या छत्तीसगढ़ में नान घोटाले में क्या भाजपा नेता शामिल नहीं?'' कांग्रेस अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘विपक्ष के 95 प्रतिशत नेताओं पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई। भाजपा में शामिल नेता क्या वाशिंग मशीन से धुलकर साफ हुए हैं? छप्पन इंच की छाती है तो जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) बैठाइये और नौ वर्षों में पहली बार सरेआम खुली प्रेस वार्ता कीजिये। हां, उनको जवाब दीजिएगा जो ये ना पूछे कि- ‘‘आप आम कैसे खाते हैं'' या ‘‘आप थकते क्यों नहीं''।''
'अग्निपथ' योजना पर दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका पर सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट
प्रधानमंत्री की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी उन भगोड़ों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जो बैंकों का पैसा लेकर भाग गए हैं और किसी जांच या जेपीसी के लिए तैयार नहीं हैं। खरगे ने सवाल किया, ‘‘तो क्या वह भ्रष्ट हैं, भ्रष्ट लोगों के साथ खड़े हैं?'' उन्होंने कहा, ‘‘वह (प्रधानमंत्री) भ्रष्ट लोगों का समर्थन कर रहे हैं, इसलिए यह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा है। हम उनसे पूछ रहे हैं कि वह अडानी के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं, उल्टा वह हम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। आप बड़ी चोरी के लिए जिम्मेदार लोगों का बचाव कर रहे हैं और दूसरों को चोर कह रहे हैं, ऐसा नहीं होता है।'' खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री को सच बोलना चाहिए लेकिन मोदी केवल दूसरों का अपमान करने में विश्वास रखते हैं।
केजरीवाल का मोदी सरकार पर कटाक्ष - आम आदमी से मन की बात अपने भाई से धन की बात
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार...
LG और AAP सरकार में IP यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस के उद्घाटन को लेकर...
मोदी सरकार के भरोसे पर मान गए पहलवान, 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित
RBI ने 8 और कंपनियों को विदेशी मुद्रा कारोबार की सतर्कता सूची में रखा
समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने वाले आदेश को CBI ने...
Meta ने भारत में शुरू की 699 रुपये प्रति महीने में वेरिफाइड अकाउंट...
ICICI बैंक के बोर्ड ने चंदा कोचर को अभियोजित करने की दी मंजूरी : CBI
विपक्ष की बैठक में भाग लेंगे खरगे और राहुल, 'विभाजनकारी ताकतों' को...
दिग्विजय ने ‘जय सियाराम' के नारे पर जोर देते हुए RSS और BJP पर साधा...
भाजपा के विरोध में एक लहर है, देश के लोग बदलाव चाहते हैं : पवार