Saturday, Sep 30, 2023
-->
congress-president-kharge-targets-pm-modi-over-drug-price-hike

दवा कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का पीएम मोदी पर निशाना 

  • Updated on 4/2/2023

 नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ आवश्यक दवाओं की कीमतों में कथित वृद्धि को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने (मोदी) लोगों की जेब काटने की ‘‘सुपारी'' ली है। 

जबतक व्यापक जनहित में जरूरी न हो, तब तक सरकार की ओर से निगरानी अस्वीकार्य : न्यायमूर्ति चेलमेश्वर

कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐसे वक्त हमला बोला है जब मीडिया में ऐसी खबरें आयी हैं कि एक अप्रैल से 384 आवश्यक दवाओं और 1,000 से अधिक फॉर्मूलेशन के दाम में 11 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। खरगे ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मोदी जी, आपने तो जनता की जेब काटने की सुपारी ली है।'' 

तेजस्वी ने संप्रग सरकार में सीबीआई से ‘‘दबाव'' को लेकर शाह के दावे पर कटाक्ष किया 

एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में एक कार्यक्रम में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोगों ने उन्हें मारने के लिए भांति-भांति के लोगों को ‘‘सुपारी'' दे रखी है, लेकिन देश के गरीब, मध्यम वर्ग, आदिवासी, दलित, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समेत हर भारतीय आज मोदी का सुरक्षा कवच बना हुआ है। 

बिहारशरीफ में सांप्रदायिक तनाव के सिलसिले में 109 गिरफ्तार, हालात सामान्य: पुलिस 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.