Wednesday, Dec 06, 2023
-->
congress president sonia gandhi got infected with corona isolated herself kmbsnt

ED की पेशी से पहले कोरोना संक्रमित हुई सोनिया गांधी, खुद को किया आइसोलेट

  • Updated on 6/2/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी को हल्का बुखार और कुछ लक्षण विकसित हुए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनका आवश्यक इलाज किया जा रहा है।

8 जून को ईडी के समक्ष उनकी पेशी होनी है। नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित कथित धनशोधन जांच को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पेश होने के लिए समन भेजा गया है। 

ईडी धन शोधन निषेध अधिनियम के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है।  समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड प्रकाशित करता है और इसका स्वामित्व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास है। 

बुधवार को कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश को गुमराह करने के लिए आए दिन मुद्दों को भटकाने की राजनीति की माहिर मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है। सरकार ने कायराना साजिश रची है। नेशनल हेराल्ड मामले में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी एवं राहुल गांधी जी को अपनी कठपुतली ईडी से नोटिस जारी करवाया है।’’

सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘साफ है कि तानाशाह डर गया है। शासन के सभी मोर्चों पर अपनी नाकामियों को छिपाने में बुरी तरह विफ़ल होने के कारण वह छटपटा रहा है। देश को गुमराह करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ़ एक घिनौना व कायरतापूर्ण षड्यंत्र रचा जा रहा है। वे जान लें कि स्वतंत्रता के आंदोलन की यह आवाज उनके चक्रव्यूह को भेद डालेगी।’’   

सुरजेवाला ने जोर देकर कहा, ‘‘कांग्रेस का नेतृत्व निर्भीक, निडर व अडिग है। हम ऐसे हथकंडों से डरने वाले नहीं, झुकने वाले नहीं, बल्कि सीना ठोक कर जोर से लड़ेंगे।’’ 

पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा, ‘‘यह एक बड़ी बीमारी है। यह बीमारी विरोधी दलों को निशाना बनाने की है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक विरोधी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।’’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.