Friday, Sep 29, 2023
-->
congress priyanka gandhi attack on central government on air india and bpcl

प्रियंका गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- 'सोने की चिड़िया' बेच कर देश को खोखला करना दुखद

  • Updated on 11/20/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एयर इंडिया (Air India) और बीपीसीएल (BPCL) को बेचने से जुड़े वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बयान को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार बेहतरीन सरकारी उपक्रमों को खोखला कर उन्हें बेचने का काम कर रही है। 

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, "जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा। हमारे संस्थान हमारी शान हैं। ये ही हमारी 'सोने की चिड़िया' हैं।" 

किसानों की पिटाई को लेकर भड़कीं प्रियंका, योगी सरकार को दे दी नसीहत

कांग्रेस महासचिव ने दावा किया, "भाजपा ने वादा तो देश बनाने का किया था लेकिन काम भारत के बेहतरीन संस्थानों को खोखला कर उन्हें बेचने का कर रही है। यह दुखद है।"

अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रियंका का तंज- सरकार मस्त, लोग त्रस्त

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार मार्च 2020 तक देश की सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया और तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बेचने की प्रक्रिया पूरी कर लेगी। सरकार को इन दो कंपनियों को बेचने से सरकारी खजाने में इस वित्त वर्ष एक लाख करोड़ रुपये आने की उम्मीद है।

दादी इंदिरा को प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने कुछ इस अंदाज में किया याद

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को लोकसभा में आर्थिक मंदी को लेकर हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार जरूरी धीमी हुई है, लेकिन मंदी नहीं है। भारत अभी भी जी-20 में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.