देहरादून/ ब्यूरो। रसोई गैस के मूल्यों में भारी वृद्धि के खिलाफ आज कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज प्रातः कैंट विधानसभा क्षेत्र के बल्लूपुर चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर श्री सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए मोदी सरकार व त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन किया व तत्पश्चात चौराहे पर सभा कर केंद्र व राज्य की भाजापा सरकारों पर जोरदार हमला किया।
सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करने वाली भाजपा की नेता चुप क्यों: कांग्रेस
कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ने कही ये बात इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि दनिया में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रसोई गैस की कीमतें बेतहाशा बड़ा कर देश की महिलाओं की रसोई पर सीधा हमला करने का दुस्साहस किया है जिसे मातृशक्ति बर्दाश्त नहीं करेगी।
मोदी सरकार पर साधा निशाना उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पेट्रोल डीजल महंगा किया लोगों ने बर्दाश्त कर लिया, मोदी जी ने अनाज महंगा किया सब्ज़ियां महंगी की तब भी लोगों ने सहन कर लिया पर परंतु अब मोदी जी ने रसोई गैस महंगी कर जब अपनी यह मंशा जाहिर की कि माता बहनों की रसोई में चूल्हा ही ना जले तो अब या नाकाबिले बर्दास्त है और मातृशक्ति की रसोई पर मोदी जी की इस सर्जिकल स्ट्राइक का बदला देश की जनता मोदी जी व उनके दल की राज्य सरकारों की विदाई कर लेंगे।
अखिलेश बोले- 4 साल में एक रुपये भी गन्ना मूल्य न बढ़ाने वाली योगी सरकार के ‘4 दिन’ ही बचे
उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष व प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा। श्री धस्माना ने कहा कांग्रेस जनता की परेशानियों के खिलाफ लगातार सड़कों पर संघर्ष कर रही है और अब उत्तराखंड की जनता राज्य से बीजीपी सरकार की विदाई का मन बना चुकी है और 2022 में प्रदेश में प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विजय श्री हासिल करेगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव मंजू त्रिपाठी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्रीदेवसुमं नगर व ब्लॉक कांवली के अध्यक्ष श्री प्रमोद गुप्ता व श्री अल्ताफ अहमद,पार्षद संगीता गुप्ता ,पार्षद जितेंद्र तनेजा, महेश जोशी,पूर्व पार्षद ललित भद्री,पूर्व पार्षद राजेश पुंडीर,युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गौतम सोनकर,अल्प संख्यक अध्यक्ष कैंट रवीश जमाल, अनीता दास,घनश्याम वर्मा, अनुराग गुप्ता, बिमलेश, संजय भारती, मेहमूदन, सोनू काजी, वीरेश शर्मा, अवधेश,प्रताप असवाल, कथिरिया, गगन, शराफत, जसविंदर सिंह, अशोक, राजेन्द्र सिंह लोंगिया, अजय यादव, अनुज दत्त शर्मा,मोहमद शाहिद, मेहताब, कासिफ, प्रियांशु गौड़, बीपी भटाराई,डॉक्टर दीपक बिष्ट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
Mrs Undercover का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन मोड में दिखीं राधिका...
Maidaan का धामकेदार टीजर रिलीज, फुटबाल कोच के रोल में दिखे Ajay Devgn
Bholaa के लिए अजय देवगन ने StarCast को दी इतनी मोटी रकम, तब्बू ने लिए...
सलमान खान के खिलाफ पत्रकार से मारपीट की शिकायत को Bombay HC ने किया...
Box Office पर बरकरार है Tu Jhoothi Main Makkaar की कमाई, 200 करोड़ के...
Bholaa Review: मास्टरपीस है अजय देवगन की 'Bholaa', तब्बू और दीपक...
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई आकांक्षा दुबे की मौत की वजह, समर...
Ponniyin Selvan 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सिंहासन के लिए फिर...
रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ Prabhas-Kriti की फिल्म 'आदिपुरुष'...
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...