Tuesday, Mar 21, 2023
-->
congress rahul gandhi attack modi government on coronavirus petrol diesel price pragnt

तेल की बढ़ते दामों को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, कहा- सरकार ने तेल की कीमतें कर दी 'अनलॉक'

  • Updated on 6/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना काल के दौरान आर्थिक संकट से गुजर रहे देश में रोजाना पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट में इजाफा हो रहा है। जिससे आम जन काफी परेशान हैं। तेल की बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस (Congress) लगातार केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साध रही है। आज एक बार फिर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेट्रोल-डीजल की तुलना लॉकडाउन से करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को 'अनलॉक' कर दिया है।

दिल्ली का सबसे बड़ा कोविड-19 देखभाल केंद्र तैयार, ITBP ने जिम्मा संभाला

शेयर किया ग्राफ
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आज एक बार फिर से एक ग्राफ शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह से दिल्ली (Delhi) में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस और पेट्रोल- डीजल की कीमतों का ग्राफ आसमान छू रहा है।आपको बता दें कि पिछले 18 दिनों से लगातार तेल की कीमतों इजाफा हो रहा है। जिसके कारण आज भी से पेट्रोल और डीजल के रेट में बढ़ोतरी हुई है। 

सीएम आदित्यनाथ का ऐलान- 26 जून को देंगे 1 करोड़ लोगों को रोजगार, तैयारियां पूरी

मध्य प्रदेश में भी हुआ प्रदर्शन
इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रहे इजाफे को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने साइकिल मार्च निकाला। ये साइकिल यात्रा रोशनपुरा चौराहे से सीएम हाउस तक निकाली गईं । इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 

लगातार बढ़ते दामों के बाद दिल्ली में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल

दिल्ली में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल
दिल्ली में लगातार बढ़ते दामों के बाद आज डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है। ये पहली बार है जब डीजल का दाम पेट्रोल के दाम से अधिक हुआ हो। दिल्ली में आज पेट्रोल के दामों में इजाफा नहीं हुआ है। यहां पेट्रोल के दाम 79.76 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि डीजल के दामों में 0.48 रुपये का इजाफा होने के बाद डीजल का दाम 79.88 रुपए हो गया है। 

बता दें कि बीते 17 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आज पेट्रोल के दाम में तो इजाफा नहीं हुआ लेकिन डीजल के दाम में 0.48 रुपये का इजाफा होने के बाद इसके दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गए हैं। मंगलवार तो  पेट्रोल की कीमतों में 0.20 रुपये की वृद्धि हुई, जिसके बाद इसका दाम 79.76 रुपये प्रति लीटर हो गया था। वहीं डीजल के दाम में 0.55 रुपये की वृद्धि के बाद इसका दाम 79.40 रुपये प्रति लीटर हो गया था। 

Coronavirus: देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 4.56 लाख पार, 14 हजार से ज्यादा की मौत

देश में कोरोना का कहर
देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना से 4,56,115 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 14,483 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 2,58,574 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,83,003 है। 

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

  •  

comments

.
.
.
.
.