नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चुनाव प्रचार के साथ ही आज बिहार में सियासी तापमान बढ़ने वाला है। चुनावी रण में उतरने से पहले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है।
बिहार चुनाव 2020: राहुल-तेजस्वी आज एक साथ करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत
राहुल गांधी ने PM पर किया वार कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ''तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है।' कोरोना हो या बेरोजगारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है। आज बिहार में आपके बीच रहूंगा। आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं।' बता दें कि राहुल गांधी आज बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पहली रैली को संबोधित करेंगे।
‘तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है।’ कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आँकड़ों से पूरा देश परेशान है। आज बिहार में आपके बीच रहूँगा। आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएँ। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 23, 2020
‘तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है।’ कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आँकड़ों से पूरा देश परेशान है। आज बिहार में आपके बीच रहूँगा। आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएँ।
कोरोना के मुफ्त टीके के वादे पर घिरी भाजपा, विपक्षी दलों ने की चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
बिहार में आज पीएम मोदी की तीन रैलियां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बिहार के चुनावी रण में कदम रखने जा रहे हैं। पीएम मोदी आज प्रदेश में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे जनता से एनडीए के लिए वोट करने की अपील करेंगे। उन्होंने बीते गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'बिहार के अपने भाइयों और बहनों के बीच रहने का अवसर मिलेगा। सासाराम, गया और भागलपुर में रैलियों को संबोधित करूंगा। इस दौरान एनडीए के विकास के एजेंडे को जनता-जनार्दन के सामने रखूंगा और उनसे अपने गठबंधन के लिए आशीर्वाद मांगूंगा।
बंगाल और असम चुनाव पर भी असर डालेंगे Bihar Election के नतीजे, पड़ेगा ये असर....
राहुल-तेजस्वी आज एक साथ करेंगे चुनाव प्रचार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच, वहीं महागठबंधन के सहयोगी दल भी प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त रैली कर प्रचार की शुरुआत करेंगे। आज राहुल, तेजस्वी के साथ नवादा जिले के हसुआ में संयुक्त रैली करेंगे, पार्टी के सदस्य ने इस बारे में जनकारी दी।
वहीं एनडीए के दल हर दिन जनसभाओं का आयोजन कर रहे हैं और प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी हैं। राहुल और तेजस्वी की रैली के दिन ही आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी संयुक्त रैली होने जा रही है।
राहुल गांधी तीनों चरणों के दौरान करेंगे रैलियां बताया जा रहा है कि बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के चुनाव प्रचार के पहले दिन ही राहुल-तेजस्वी की संयुक्त रैली से यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि विपक्षी दलों में पूरी तरह से एकजुटता है। वहीं वामदलों के कुछ नेता भी इसमें जुड़ सकते हैं।
बता दें कि राहुल गांधी तीनों चरणों के दौरान रैलियां करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी तेजस्वी के साथ संयुक्त रैली के बाद भागलपुर जाएंगे, वहा वह एक अन्य रैली को कहलगांव में संबोधित करेंगे।
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...
अडाणी ग्रुप 3 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर
मोदी सरकार के नौ साल में मुसीबतों से घिरे लोग : शिवसेना (उद्धव)
प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी
भाजपा ने बलात्कारियों को बचाने के लिए धर्म के दुरुपयोग की कला में...
DU कुलपति की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका कोर्ट ने की...
कोल इंडिया में तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार
कोर्ट ने व्हाट्सऐप के जरिए समन भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को लिया आड़े...