Tuesday, Sep 26, 2023
-->
congress rahul gandhi press conference about goi covid vaccine disaster pragnt

संक्रमितों के आंकड़ों पर भड़के राहुल, कहा- 'PM की नौटंकी' दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार

  • Updated on 5/28/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश भर में कोरोना वायरस महामारी का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। यहां आए दिन भारी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना से बिगड़ती स्थिति को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र को आगाह करते हुए कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना समझ ही न आया है। उन्होंने कहा कि आज तक पीएम मोदी समझ नहीं पाए हैं कि कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है।

दिल्ली में जून के महीने में केवल दूसरी डोज लेने वालों को मिलेगी कोवैक्सीन

राहुल का मोदी पर तीखा हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में कोरोना रोधी टीकाकरण की कथित तौर पर धीमी गति होने को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से 'नौटंकी' की और अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, उस कारण कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर 'झूठ बोलने' की बजाय सच्चाई देश को बतानी चाहिए और विपक्ष के सुझावों को सुनना चाहिए कि विपक्ष सरकार का दुश्मन नहीं है।

तल्खी बरकरार! PM मोदी के मीटिंग में देरी से पहुंची ममता,थमाया पेपर और फिर...

कोरोना को नहीं समझ पाए हैं PM मोदी- राहुल
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कोरोना संकट को लेकर हमने एक के एक बाद सरकार को सलाह दी, लेकिन सरकार ने हमारा मजाक बनाया है। प्रधानमंत्री ने समय से पहले यह घोषित कर दिया कि कोरोना को हरा दिया गया है। सच्चाई यह है कि सरकार और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ नहीं आया है और आज तक समझ नहीं आया है।' उन्होंने इस बात पर जोर दिया, 'कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है। इस वायरस को जितना समय आप देंगे, जितनी जगह देंगे यह उतना ही खतरनाक बनता जाएगा। मैंने पिछले साल कहा था कि कोरोना को समय और जगह मत दीजिए।'

GST परिषद की बैठक शुरू, कोविड से जुड़े सामान की कर दरों, राज्यों को क्षतिपूर्ति पर होगी चर्चा

कोरोना को रोकने के बताए तीन-चार तरीके
कांग्रेस नेता ने कहा, 'कोरोना को रोकने के तीन-चार तरीके हैं। इनमें से एक तरीका टीकाकरण है। लॉकडाउन एक हथियार है, लेकिन यह अस्थाई समाधान है। सामाजिक दूरी और मास्क भी अस्थाई समाधान है। टीका स्थाई समाधान है। अगर आप तेजी से टीका नहीं लगाते हैं तो वायरस बढ़ता जाएगा।' उन्होंने कहा, 'कुछ ही समय पहले मैंने देखा कि विदेश मंत्री ने कहा कि हम 'टीका कूटनीति' कर रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आज स्थिति क्या है? देश के सिर्फ तीन फीसदी लोगों को टीका लगाया गया। यानी 97 फीसदी लोगों को कोरोना पकड़ सकता है। इस सरकार ने कोरोना के लिए दरवाजा खुला छोड़ रखा है।'

Vaccine की डोज बर्बाद होने की खबर पर भड़के CM गहलोत, कहा- खबर झूठी है

'PM की नौटंकी' दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार- राहुल
राहुल गांधी ने कहा, 'अमेरिका ने अपनी आधी आबादी को टीका लगा दिया। ब्राजील जैसे देश ने आठ-नौ फीसदी लोगों को टीका लगा दिया। हम टीका बनाते हैं, लेकिन हमारे यहां सिर्फ तीन फीसदी लोगों को टीका लगा है।' उन्होंने आरोप लगाया, 'दूसरी लहर प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की, उसका कारण दूसरी लहर है।'

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, Remdesivir के नाम पर ठगी करने वाली छात्रा गिरफ्तार

डेथ रेट के आंकड़े झूठे- राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगाह किया कि अगर मौजूदा गति से टीकाकरण हुआ तो और भी लहर आएगी क्योंकि वायरस का स्वरूप बदलता जाएगा। उन्होंने कहा, 'जिस मृत्यु दर की बात की जा रही है वो झूठ है। यह झूठ सरकार फैला रही है। यह राजनीतिक मामला नहीं है, यह देश के भविष्य और देश के लोगों की जान बचाने का मामला है। विपक्ष सरकार का दुश्मन नहीं है। विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है।'

Coronavirus: भारत में 44 दिनों में सबसे कम 1,86,364 नए मामले, 3660 लोगों की मौत

भारत में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना का कहर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। कई राज्यों में रिकवरी रेट में तेजी से वृद्धि हो रही है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इस महीने दूसरी बार 24 घंटे में दो लाख से कम 1,86,364 नए मामले सामने आए हैं। ये 44 दिन बाद कोरोना के इतने कम नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,75,55,457 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को सुबह आठ बजे संक्रमण से 3,660 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद संख्या बढ़कर 3,18,895 हो गई।

comments

.
.
.
.
.