Monday, May 29, 2023
-->
congress rahul gandhi target modi bjp govt deal with corona situation rkdsnt

राहुल गांधी बोले- मुझे शवों के फ़ोटो साझा करना अच्छा नहीं लगता, देश-दुनिया दुखी है लेकिन...

  • Updated on 5/23/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना हालातों से निपटने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कटाक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे होते जा रहे हैं। इसके अलावा राहुल की अगुवाई में कांग्रेस के नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पीएण मोदी पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए हैं।

केजरीवाल सरकार की मांग- 12वीं की परीक्षा से पहले बच्चों को लगाई जाए वैक्सीन

अपने ताजा ट्वीट में राहुल गांधी लिखते हैं, 'मुझे शवों के फ़ोटो साझा करना अच्छा नहीं लगता। देश-दुनिया फ़ोटो देखकर दुखी है लेकिन जिन्होंने मजबूरी में मृत प्रियजनों को गंगा किनारे छोड़ दिया, उनका दर्द भी समझना होगा- ग़लती उनकी नहीं है। इसकी ज़िम्मेदारी सामूहिक नहीं, सिर्फ़ केंद्र सरकार की है!'

 अखिलेश बोले- पीएम मोदी व सीएम योगी एक-दूसरे की नकली प्रशंसा कर रहे और जनता परेशान है 

कोविशिल्ड बनाने वाली एसआईआई के आरोप का जिक्र करते हुए राहुल गांधी अपने दूसरे ट्वीट में लिखते हैं, 'एक तो महामारी, उस पर प्रधान अहंकारी!' एसआईआई ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि स्टॉक, डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस की ध्यान रखे बिना कोरोना वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है।

इससे पहले राहुल ने अपने ट्वीट में एक चार्ट शेयर करते हुए लिखा, 'वैक्सीन नहीं है, जीडीपी निम्नतम स्तर पर है, मौत का आंकड़ा शीर्ष पर है और सरकार की प्रतिक्रिया सिर्फ पीएम मोदी के रोने को लेकर आ रही है। बता दें कि चार्ट में एशिया के देशों में कोरोना महामारी, मृत्यु दर प्रति 10 लाख और जीडीपी ग्रोथ का जिक्र किया गया है। इस लिस्ट में भारत सबसे नीचे पायदान पर नजर आ रहा है।

कोरोना संकट में अपनी मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों ने काला दिवस मनाने का किया ऐलान

इससे ठीक पहले राहुल ने ट्वीट किया था कि मगरमच्छ निर्दोष है, उनकी यह टिप्पणी वाराणसी में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ चर्चा के दौरान पीएम मोदी के भावुक होने के बाद आई थी। वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी मोदी सरकार पर वार करते हुए पीएम मोदी के भावुक होने पर तंज कसा है। जयराम ने ट्विटर पर लिखा कि सरकार ने जनवरी 2021 में दावा किया था कि जुलाई अंत तक 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन 22 मई की असलीयत बताती है कि सिर्फ 4.1 करोड़ लोगों को कोरोना की दोनों डोज लग पाई है। 

पात्रा के ट्वीट पर Twitter के कदम से ‘नकली कागज बनाने वाली’ BJP की पोल खुली: कांग्रेस

उन्होंने आगे लिखा कि 21 मई को सरकार दावा कर रही है कि साल के अंत तक सभी देशवासियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकेगी, लेकिन सच्चाई ये है कि 21 मई को पूरे दिन में 14 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई। जयराम रमेश के मुताबिक देश को वैक्सीन की जरूरत है, आंसुओं की नहीं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.