Thursday, Jun 01, 2023
-->
congress randeep surjewala all leaders will work for the progress of rajasthan pragnt

राजस्थान के सियासी संकट के पटाक्षेप पर बोले सुरजेवाला- BJP को मिला करारा जवाब

  • Updated on 8/11/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस (Congress) ने राजस्थान (Rajasthan) के सियासी संकट के पटाक्षेप के बाद मंगलवार को कहा कि अब सभी नेता और विधायक कड़वाहट भूलकर प्रदेश की तरक्की के लिए काम करेंगे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने यह दावा भी किया कि सरकार गिराने का प्रयास कर रही बीजेपी (BJP) को करारा जवाब मिला है।

सचिन की घर वापसी पर मायावती का तंज, कहा- भविष्य में भी ऐसा होने की संभावना

प्रदेशवासियों को दी बधाई
सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम के पटाक्षेप पर आठ करोड़ प्रदेशवासियों को बधाई। राहुल गांधी की दूरदृष्टि व सबको साथ लेकर चलने का संकल्प और प्रियंका गांधी का सहयोग रंग लाया। अशोक गहलोत की परिपक्वता और सचिन पायलट के विश्वास व निष्ठा ने हल निकाला।'

मैंने कड़वा घूंट पिया है, लेकिन मैंने सम्मान भी बनाए रखा, अब पार्टी सब ठीक करेगी- सचिन पायलट

राजस्थान के तरक्की पथ पर चलने की जीत
सुरजेवाला ने कहा, 'ये राजस्थान के तरक्की पथ पर चलने की जीत है। ये भाजपा को करारा जबाब है जो अल्पमत में हो कर व जनता से दरकिनार किए जाने के बावजूद सरकार बनाने के सपने देख रहे थे। ये वही हैं जो सब हथकंडे अपनाने के बाद भी भाजपा विधायक दल की बैठक तक नही बुला पाए व आखिर में बाड़ेबंदी करनी पड़ी।' उन्होंने कहा, 'अब सब गिले-शिकवे और कड़वाहट भुला सभी विधायक व कांग्रेस के साथी शक्तिशाली, शांतिप्रिय व तरक्की पसंद राजस्थान के लिए काम करेंगे। यही वीरभूमि राजस्थान का ध्येय व कर्म है।'

मणिपुर: बहुमत साबित करने में सफल हुए CM बीरेन सिंह, कांग्रेस के 6 विधायकों ने दिया इस्तीफा

राहुल गांधी के हस्तक्षेप से सुलझा मामला
 इससे पहले सचिन पायलट की कांग्रेस में घर वापसी पर सुरजेवाला ने स्वागत करते हुए कहा, 'राहुल गांधी जी के खुद हस्तक्षेप करने के बाद राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक संकट सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझ गया है।' उन्होंने कहा, 'यह कांग्रेस में एकजुटता और कांग्रेस विधायकों की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वे भाजपा के जाल में नहीं फंसे।'

Rajasthan political crisis: सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी, मिलेगा सम्मानजनक पद

ऐसे खत्म हुआ सियासी संकट
 गौरतलब है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सचिन पायलट की मुलाकात के बाद राजस्थान का सियासी संकट खत्म हो गया। पायलट और उनके समर्थक विधायकों के मुद्दों के समाधान के लिए पार्टी ने तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.