Thursday, Sep 28, 2023
-->
congress''''s no-confidence motion against khattar government dropped pragnt

खट्टर सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, पक्ष में 32 तो विपक्ष में 55 वोट पड़े

  • Updated on 3/10/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हरियाणा (Haryana) विधानसभा में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ कांग्रेस (Congress) आज अविश्वास प्रस्ताव लाई लेकिन वो  खट्टर सरकार के आगे टिक नहीं पाया। हरियाणा में खट्टर सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। प्रस्ताव के पक्ष में 32 वोट पड़े तो विपक्ष में 55 वोट पड़े।

सीएम खट्टर ने कहा था ये
 इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने विश्वास जताते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ विधानसभा में जो अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है वो निश्चित रूप से गिर जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा विपक्ष अपने लोगों को संभाल कर रख ले ये ही बहुत बड़ी बात है, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। सरकार के खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है वो निश्चित गिरेगा।'

राहुल गांधी बोले- पेट्रोल-डीजल पर अंधाधुंध कर वसूल रही है मोदी सरकार

अविश्वास प्रस्ताव पर पक्ष-विपक्ष ने जारी किया व्हिप
कांग्रेस हरियाणा विधानसभा में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के विरुद्ध बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाएगी और इसके मद्देनजर पक्ष एवं विपक्ष दोनों ने अपने-अपने सदस्यों को सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। हरियाणा सरकार के मंत्री एवं भाजपा के मुख्य सचेतक कंवर पाल ने कहा, 'हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता विधायक दल के सभी सदस्यों से 10 मार्च को सदन में लगातार उपस्थित रहने का अनुरोध किया जाता है।'

किसान नेता राकेश टिकैत आज बलिया में करेंगे किसान सभा, किसान महापंचायत का हो रहा आयोजन

कई महत्वपूर्ण मामलों पर होगी चर्चा
व्हिप जारी करते हुए उन्होंने कहा, 'नेतृत्व की अनुमति के बिना वह सदन से बाहर न जाएं। चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा होगी। सदस्यों से अनुरोध है कि वे मतविभाजन और मतदान के समय उपस्थित रहें।' भाजपा के सहयोगी दल जजपा ने भी अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता एवं मुख्य सचेतक बी बी बत्रा ने कहा, 'कांग्रेस विधायक दल, हरियाणा के सदस्यों को सूचित किया जाता है कि सदन में सरकार के विरुद्ध 10 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।'

किसान नेताओं ने BJP को चेताया, कहा- बंगाल और असम के किसानों से वोट न देने की करेंगे अपील

अनुमति लिए बिना सदन से बाहर न जाएं सदस्य
उन्होंने कहा, 'मैं व्हिप जारी करता हूं कि आप अनिवार्य रूप से 10 मार्च को सुबह 10 बजे सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का समर्थन करें। सदस्यों से अनुरोध है कि वे सीएलपी नेता से अनुमति लिए बिना सदन से बाहर न जाएं।' हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं और वर्तमान में 88 सदस्य हैं। उनमें से भाजपा के 40, जजपा के 10 और कांग्रेस के 30 सदस्य हैं। सात निर्दलियों में से पांच सरकार को समर्थन दे रहे हैं। इसके अलावा एक सदस्य हरियाणा लोकहित पार्टी का है और वह भी सरकार के समर्थन में है। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें... 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.