Thursday, Mar 30, 2023
-->
congress-said-on-champat-rai-praise-of-rahul-sign-of-climate-change-in-up

चंपत राय के राहुल की तारीफ करने पर कांग्रेस ने कहा: क्या यह उप्र में जलवायु परिवर्तन का संकेत

  • Updated on 1/4/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय द्वारा राहुल गांधी की तारीफ किए जाने के बाद बुधवार को कहा कि क्या यह उत्तर प्रदेश में जलवायु परिवर्तन का संकेत है।

बिल्कीस बानो मामला : न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी ने फिर सुनवाई से खुद को अलग किया

  •  

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी के ‘भारत जोड़ो यात्रा' के स्वागत में लिखे गए पत्र और चंपत राय जैसे विहिप नेताओं की राहुल गांधी की तारीफ किए जाने के बाद आज बागपत के बड़ौली में भाजपा कार्यालय से उत्साह के साथ हाथ हिलाकर यात्रियों का अभिवादन किया गया।''

AAP ने गोपाल इटालिया की जगह इसुदान गढ़वी को गुजरात इकाई का प्रमुख बनाया

उन्होंने सवाल किया, ‘‘योगी के प्रदेश में जलवायु परिवर्तन के संकेत?'' ‘भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चंपत राय ने कहा, “देश में पैदल चल रहे एक युवक का मैं आभार व्यक्त करता हूं, मैं उसके इस कदम की सराहना करता हूं।”

सुप्रीम कोर्ट ने बिना OBC आरक्षण निकाय चुनाव के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक 

राय ने कहा, “इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मैं आरएसएस (राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ) का कार्यकर्ता हूं और आरएसएस कभी भी ‘भारत जोड़ो यात्रा' की निंदा नहीं करता।” उन्होंने कहा, “वह (राहुल गांधी) इस खराब मौसम में चल रहे हैं। इसकी सराहना की जानी चाहिए। मुझे कहना होगा कि हर किसी को देश की यात्रा करनी चाहिए।” 

किसे माफी मांगनी चाहिए, सरकार नोटबंदी के लक्ष्य को हासिल करने में विफल रही : सिब्बल

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.