Thursday, Jun 01, 2023
-->
congress said this challenge is front of the finance minister budget 2021  pragnt

बजट से पहले कांग्रेस का कटाक्ष, कहा- वित्त मंत्री के सामने खड़ी है ये चुनौती

  • Updated on 2/1/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मोदी सरकार 2.0 का दूसरा पूर्ण बजट 2021 (Union Budget 2021) आज पेश होने वाला है। इससे पहले कांग्रेस (Congress) ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए 'सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता' से बाहर निकलकर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने और सार्थक परिणाम देने की चुनौती है।

Budget 2021: पारंपरिक बहीखाते में नहीं Made In India टैबलेट में बंद है देश का बजट

बजट से पहले कांग्रेस का कटाक्ष
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश होने से पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या 'अधिकतम नारा, न्यूनतम काम' वाली सरकार बजट -2021 को लेकर भारत की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी?' सुरजेवाला ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'वित्त मंत्री के लिए 'सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता' से बाहर निकलकर लोगों को सार्थक परिणाम देने की चुनौती है।'

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करेंगी। देश  भर में फैली कोरोना महामारी के बाद यह पहला बजट होगा। 

बजट 2021 को लेकर अनुराग ठाकुर ने दिए संकेत, बोले- आत्मनिर्भर भारत को दिखाएंगे दिशा

भारी दबाव में मोदी सरकार का बजट 2021
कोरोना के चलते इस बार का बजट भारी दबाव में है। लगभग खाली पड़े राजकोष को भरने के लिए टैक्स बढ़ाने का दबाव, महंगाई से लोगों की कमर न टूट जाए, उसे संभालने का दबाव, कोरोना काल में खत्म हो  चुकी नौकरियों की जगह नए रोजगार सृजित करने का दबाव, बंद हो रहे छोटे-मझोले उद्योगों के पुनरुद्धार का दबाव साफ दिखेगा। इन सबके बावजूद देश को काफी उम्मीदें भी हैं। कर्मचारी वर्ग को उम्मीद है कि उसका रोका गया महंगाई भत्ता रिलीज हो। मध्यम वर्ग को उम्मीद है कि सरकार बिना कोई नया टैक्स लगाए या बढ़ाए, बैलेंस्ड बजट दे और उद्योग जगत हालात से उबरने के लिए राहत पैकेज की उम्मीद लगाए हुए है।

निर्मला सीतारमण इस बार लाएंगी सबसे हटकर बजट, पीएम मोदी ने भी किया इशारा

वेंकैया नायडू ने की सभी दलों के नेताओं से खास गुजारिश
आपको बता दें कि संसद के बजट सत्र का पहला चरण 15 फरवरी के बजाए 13 फरवरी को संपन्न होगा क्योंकि राज्यसभा ने रविवार को अपनी बैठकों में बदलाव का फैसला किया है। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने एक सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं से यह अनुरोध भी किया कि वे बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही का सुचारू व प्रभावी संचालन सुनिश्चित करें। सूत्रों ने कहा कि बैठक में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं ने आश्वासन दिया कि सदन की सभी बहस व चर्चाओं में पूर्ण रूप से भाग लिया जाएगा।

Agriculture Budget 2021: कृषि क्षेत्र को अतिरिक्त फंड और फूड प्रोसेसिंग के लिए बजट से ये उम्मीदें

बजट के लिए बनाया गया एक ऐप
इस बार बजट 2021 के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से आमजन बजट को सीधे मोबाइल पर देख सकेंगे। साथ ही बजट से जुड़े सभी अपडेट्स भी देख सकेंगे। इस ऐप में 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज भी रहेंगे। जिसमें वार्षिक वित्तीय विवरण,अनुदान की मांग आदि भी उपलब्ध रहेंगे। इस मोबाइल ऐप में डाउनलोड, प्रिंट, सर्च, जूम इन और आउट, स्क्रॉलिंग आदि लिंक भी लोगों को देखने को मिलेंगे। मालूम हो कि यह ऐप एनआईसी ने तैयार किया है। मोबाइल ऐप में हिंदी और अंग्रेजी की सुविधा भी मिलेगी। वहीं वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद सारे दस्तावेज भी देखे जा सकते हैं।

यहां पढ़ें बजट 2021 से जुड़ी बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.