Thursday, Jun 01, 2023
-->
congress-sarcasm-on-withdrawal-of-cow-hug-day-appeal-asked-whose-brainchild-was-it

‘काउ हग डे' की अपील वापस लिए जाने पर कांग्रेस का कटाक्ष, पूछा- यह किसके दिमाग की उपज थी 

  • Updated on 2/10/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ‘काउ हग डे' की अपील वापस लिए जाने के बाद शुक्रवार को कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि यह किसके दिमाग की उपज थी।

भाजयुमो के दिल्ली अध्यक्ष वासु रुखर निष्कासित, दिल्ली महिला आयोग भी सक्रिय

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सबसे पहले यह किसके दिमाग की उपज थी?'' भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने उस नोटिस को वापस ले लिया जिसमें उसने लोगों से 14 फरवरी को ‘काउ हग डे' मनाने की अपील की थी। नोटिस में कहा गया था कि गायों को गले लगाने से ‘‘भावनात्मक संपन्नता'' आएगी और ‘‘सामूहिक प्रसन्नता'' बढ़ेगी। भाषा 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.