नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के संदर्भ में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और ठोस कदम उठाना चाहिए। मुख्य विपक्षी पार्टी ने अपनी मांग को लेकर ‘स्पीकअप फॉर अवर स्टूडेंट्स’ हैशटैग से सोशल मीडिया अभियान चलाया और सरकार से आग्रह किया कि वह अपनी विस्तृत रणनीति का खुलासा करे।
यूक्रेन संकट के बीच LIC के IPO को लेकर असमंजस में मोदी सरकार
और त्रासदी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार को बताना होगा: 1. कितने छात्रों को बचाकर ला चुके हैं। 2. कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। 3. हर क्षेत्र के लिए विस्तृत निकास प्लान। इन परिवारों को एक स्पष्ट रणनीति बताना हमारी ज़िम्मेदारी है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2022
और त्रासदी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार को बताना होगा: 1. कितने छात्रों को बचाकर ला चुके हैं। 2. कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। 3. हर क्षेत्र के लिए विस्तृत निकास प्लान। इन परिवारों को एक स्पष्ट रणनीति बताना हमारी ज़िम्मेदारी है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘और त्रासदी ना हो, इसके लिए केंद्र सरकार को बताना होगा कि अब तक कितने छात्रों को सुरक्षित वापस लाया जा चुका है? कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं? हर क्षेत्र के लिए विस्तृत निकासी योजना क्या है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन परिवारों को एक स्पष्ट रणनीति बताना हमारी काम्मिेदारी है।’’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जब यूक्रेन में भारतीय छात्र बमों और मिसाइलों की जद में हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।
लेखा जांच रिपोर्ट के बाद भारतपे ने पत्नी माधुरी के बाद अशनीर ग्रोवर पर गिराई गाज
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जब यूक्रेन में हकाारों बच्चे बमों और मिसाईलों के प्रहार के दायरे में हैं...तब उनका (मोदी का)‘आनंद’चुनाव प्रचार में है ? कई दिनों से बंकरों में भूखे प्यासे, खुले आसमान के नीचे बर्फबारी में, भीषण बमबारी में फ़ँसे हकाारों बच्चों की कान्दिगी खतरे में क्यों है मोदी जी?’’ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे हैं- कोरोना काल में भी और युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बचाने में भी। प्रधानमंत्री जी, प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी निभाइए, भाजपा के प्रचारमंत्री की नहीं।’’ उसने कहा, ‘‘भारतीय छात्रों को रोका जा रहा है, भारतीय छात्र भयावह परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। भाजपा की कूटनीतिक नाकामी के कारण हमारे सभी छात्रों की सकुशल वापसी सुनिश्चित नहीं हो पाई है। सरकार ठोस कदम उठाए, अपनी जिम्मेदारी निभाए।’’
जब #Ukraine में हज़ारों बच्चे बमों और मिसाईलों के प्रहार में हैं... तब उनका 'आनंद' चुनाव प्रचार में है ? कई दिनों से बंकरों में भूखे प्यासे, खुले आसमान के नीचे बर्फबारी में, भीषण बमबारी में फ़ँसे हज़ारों बच्चों की ज़िन्दगी ख़तरे में क्यों है मोदी जी?#SpeakUpForOurStudents pic.twitter.com/r2cAeQmBqj — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 2, 2022
जब #Ukraine में हज़ारों बच्चे बमों और मिसाईलों के प्रहार में हैं... तब उनका 'आनंद' चुनाव प्रचार में है ? कई दिनों से बंकरों में भूखे प्यासे, खुले आसमान के नीचे बर्फबारी में, भीषण बमबारी में फ़ँसे हज़ारों बच्चों की ज़िन्दगी ख़तरे में क्यों है मोदी जी?#SpeakUpForOurStudents pic.twitter.com/r2cAeQmBqj
अडाणी ग्रुप ने मीडिया कारोबार में रखा कदम, QMB में ली हिस्सेदारी
"कुछ न मिले तो अब भारी बमबारी और मिसाईल हमलों के बीच पैदल चलकर निकलें.." जिंदगी और मौत से जूझ रहे बच्चों के लिए मोदी सरकार की 'आत्मनिर्भर सलाह' अब 'आत्मघाती सलाह' हो गयी है। देश की भाजपा सरकार केवल PR और प्रचार में जुटे हैं, #UkraineRussiaWar में बच्चों की जान ख़तरे में है। pic.twitter.com/PC0V13OGqW — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 2, 2022
"कुछ न मिले तो अब भारी बमबारी और मिसाईल हमलों के बीच पैदल चलकर निकलें.." जिंदगी और मौत से जूझ रहे बच्चों के लिए मोदी सरकार की 'आत्मनिर्भर सलाह' अब 'आत्मघाती सलाह' हो गयी है। देश की भाजपा सरकार केवल PR और प्रचार में जुटे हैं, #UkraineRussiaWar में बच्चों की जान ख़तरे में है। pic.twitter.com/PC0V13OGqW
छात्रों के समर्थन में कांग्रेस सोशल मीडिया अभियान के तहत पार्टी महासचिव अविनाश पांडे ने ट्वीट किया, ‘‘मैं यूक्रेन में मारे गए छात्र को श्रद्धांजलि अॢपत करता हूं। पिछली सरकार कुवैत-लेबनान आदि से ऐसी स्थिति में विदेशी कूटनीति के उच्च मानक स्थापित कर लोगों को वापस लाई। मैं सरकार से अपील करता हूं कि भारतीयों को यूक्रेन से सकुशल वापस लाया जाए।’’ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा, ‘‘यूक्रेन में भारतीय छात्र बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं, एक छात्र की गोलाबारी में जान भी चली गई। भारत सरकार को समय रहते इंतजाम करने चाहिए थे जिससे हमारे छात्रों की सकुशल वापसी मुमकिन हो पाती।’’
राजनाथ बोले- इस बार नया इतिहास लिखने जा रहा है उत्तर प्रदेश का वोटर
रूसी हमले के बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के भारत के अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत पिछले 24 घंटों में भारत के लिए छह उड़ानें रवाना हुई हैं। ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारतीयों को जमीनी सीमा चौकियों के जरिए यूक्रेन से निकलने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है।
'भारत जोड़ो यात्रा' करने वाला शहीद PM का बेटा कभी देश का अपमान नहीं...
निकहत ने अपना दूसरा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता
सरकार ने तय की पान मसाला, तंबाकू पर अधिकतम GST उपकर की सीमा
अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल की नई नीलामी को लेकर बोलीदाता अनिच्छुक
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पूछा- भगोड़ों की निंदा करने पर भाजपा को दर्द...
अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाने के लिए गुजरात की साबरमती जेल पहुंची UP...
भाजपा का मजबूती से मुकाबला कर रहे क्षेत्रीय दलों का सहयोग करें...
मोदी सरकार हमलावर कांग्रेस का राहुल गांधी के समर्थन में देशभर में...
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...