नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस ने नोटबंदी के मुद्दे पर रविवार को सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने चार साल पहले लिए गए फैसले के कारणों पर स्पष्टीकरण देते हुए लगातार बयान बदला और अर्थव्यवस्था को बर्बाद’’ कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को 500 तथा 1000 रुपये के नोट बंद करने के निर्णय की घोषणा की थी। कांग्रेस ने नोटबंदी की चौथी सालगिरह को विश्वासघात दिवस’’ के रूप में मनाया और इस संबंध में सोशल मीडिया पर अभियान चलाया।
कम्प्यूटर बाबा गिरफ्तारी को लेकर दिग्विजय सिंह ने भाजपा सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा 24 नवंबर 2016 को दिए गए वक्तव्य का उल्लेख किया। सिंह ने वक्तव्य में कहा था, जिस प्रकार इस योजना को क्रियान्वित किया गया है, वह प्रबंधन की बड़ी विफलता है और यह संगठित तथा वैधानिक रूप से आम लोगों की लूट का मामला है।’’ माकन ने कहा, मोदी जी की सरकार ने नोटबंदी करने के निर्णय के कारणों पर स्पष्टीकरण देते हुए कई बार बयान बदला है।’’
फिल्म निर्माता नाडियाडवाला की पत्नी को NCB ने किया गिरफ्तार
माकन ने नोटबंदी के फैसले के समर्थन में दी गई दलीलों का बिंदुवार खंडन किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि चार साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कदम का मकसद अपने कुछ उद्योगपति मित्रों’’ की मदद करना था और इसने भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद’’ कर दिया। गांधी और कांग्रेस आरोप लगाते रहे हैं कि 2016 में की गई नोटबंदी लोगों के हित में नहीं थी और इसने अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर डाला है। इस आरोप का सरकार ने बार-बार खंडन किया है।
बाइडेन की जीत के बाद उत्साहित भारतीय उद्योग जगत, भारत-अमेरिका संबंध होंगे और मजबूत
नोटबंदी के विरोध में पार्टी के ऑनलाइन अभियान‘स्पीक अप एगेंस्ट डिमो डिजास्टर’के तहत जारी एक वीडियो में गांधी ने कहा कि सवाल यह है कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था कैसे भारत की अर्थव्यवस्था से‘’आगे बढ़‘’गई, क्योंकि एक समय था जब भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे उच्च प्रदर्शन वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक थी। गांधी ने हिंदी में कहा, सरकार कहती है कि इसका कारण कोविड है, लेकिन अगर यह वजह है तो कोविड बांग्लादेश और विश्व में अन्य जगह भी है। कारण कोविड नहीं है, नोटबंदी और जीएसटी कारण हैं।'
वित्तीय संकट में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, शिक्षकों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
कांग्रेस द्वारा नोटबंदी के विरोध में चलाए जा रहे ऑनलाइन अभियान के तहत पी चिदंबरम ने कहा, 'हर शासक और सरकार को जो पहला सबक सीखना चाहिए, वह यह है कि अगर आप लोगों के लिए अच्छा काम नहीं कर सकते तो उन्हें नुकसान भी मत पहुंचाइये। भाजपा नीत राजग सरकार ने आठ नवंबर 2016 को भारत की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचाया था।’’ इसके अलावा मल्लिकार्जुन खडग़े, शशि थरूर और सलमान खुर्शीद जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भी इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना की।
नोटबंदी पर श्वेत पत्र लाएं प्रधानमंत्री : गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नोटबंदी पर श्वेत पत्र जारी किए जाने की मांग करते हुए रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को बताएं कि नोटबंदी अपने कथित उद्देश्यों में कितनी सफल रही। गहलोत ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को चाहिए कि श्वेत पत्र निकालकर वे देशवासियों को बताएं कि नोटबंदी के दौरान नक्सलवाद, आतंकवाद खत्म होने और कालाधन वापस लाने का जो जिक्र किया गया था, उसपर क्या क्या प्रभाव हुआ है।’’
बिहार विधानसभा चुनाव : टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में NDA पर भारी महागठबंधन
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को चाहिए कि वह देश को बताए कि अर्थव्यवस्था किस दिशा की ओर जा रही है। पूरा देश ङ्क्षचतित है। व्यापार धंधे ठप हो रहे हैं। बेरोजगारी बढ़ रही है। गहलोत ने कहा कि बिहार में चुनाव के दौरान बेरोजगारी एक मुद्दा बना है, वह एक नमूना है कि किस प्रकार पूरा मुल्क बेरोजगारी से ग्रस्त हो गया है... और नौजवानों में कितना आक्रोश है, उसकी झलक बिहार चुनाव में दिखी।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...
कमलनाथ का राम मंदिर चंदे और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा...
किसानों की ट्रैक्टर परेड: कई और समूह पंजाब से दिल्ली रवाना, हरियाणा...
अगर ‘सीधा संपर्क’ नहीं हुआ है तो यह यौन हमला नहीं है : हाई कोर्ट
अर्नब व्हाट्सएप चैट : रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने कांग्रेस पर ‘झूठे...
'किसान संसद' में किसानों ने सरकार को चेताया- नहीं होने देंगे एक भी...
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
दिल्ली: राशन लेने के दौरान फिंगर प्रिंट ही नहीं, बुजुर्गों का नहीं...
हिंदू पुजारियों पर कोरोना पीड़ितों की अंत्येष्टि के लिए ज्यादा शुल्क...
कारगिल में पर्यटन की हैैं अपार संभावनाएं : पटेल
पीएम मोदी NCC कैडेट्स से मिले, Corona काल में अभूतपूर्व सहयोग को सराहा