Thursday, Jun 08, 2023
-->
congress takes jibe at pm modi degree issue: transparency has limits in new india

कांग्रेस का PM मोदी के डिग्री मामले पर कटाक्ष: नए भारत में पारदर्शिता की भी सीमा है

  • Updated on 3/31/2023


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के बारे में केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के आदेश को गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा रद्द किए जाने के बाद शुक्रवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि नए भारत में पारदर्शिता की भी सीमा होती है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘न्यू इंडिया में पारदर्शिता की भी सीमा होती है। यही तो ‘एंटायर पोलिटिकल साइंस' पढ़ाता है।'' 

अदालत ने खारिज की मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका, AAP ने उठाए सवाल

गुजरात उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के सात साल पुराने उस आदेश को शुक्रवार को रद्द कर दिया, जिसमें गुजरात विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया था। 

पीएम मोदी डिग्री मामला : गुजरात हाई कोर्ट ने CIC के आदेश को किया रद्द, केजरीवाल पर जुर्माना

सीआईसी के आदेश के खिलाफ गुजरात विश्वविद्यालय की अपील को स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति बीरेन वैष्णव ने केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया और उन्हें चार सप्ताह के भीतर गुजरात राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (जीएसएलएसए) में राशि जमा करने के लिए कहा।

केजरीवाल का BJP पर हमला, बोले - ED, CBI ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक पार्टी में ला दिया है

 

 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.