नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस ने उत्तराखंड में अंकिता भंडारी नामक लड़की की कथित तौर पर हत्या किए जाने के मामले को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि इस मामले के आरोपी पुलकित आर्य और उसके पिता विनोद आर्य को भाजपा से निष्कासित किया जाना ‘चुनिंदा ढंग से की गई दिखावे की कार्रवाई है’, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी को उन सभी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए, जिन पर महिला विरोधी अपराध के आरोप हैं।
LIVE: Congress Party Briefing by Smt @SupriyaShrinate at AICC HQ. https://t.co/1Mo0wjtywn — Congress (@INCIndia) September 24, 2022
LIVE: Congress Party Briefing by Smt @SupriyaShrinate at AICC HQ. https://t.co/1Mo0wjtywn
IIM-A में नारायण मूर्ति बोले - यूपीए के दौर में भारत ‘ठहर’ गया था, कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा, ‘‘उत्तराखंड की बेटी अंकिता की निर्मम हत्या की गई और यह सब राजनीतिक संरक्षण के चलते हुआ है। इस मामले ने भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को एक बार फिर से बेनकाब कर दिया है।’’ सुप्रिया ने उत्तर प्रदेश के चिन्मयानंद और कुलदीप सेंगर से जुड़े मामलों तथा भाजपा नेताओं से संबंधित कुछ अन्य मामलों का हवाला देते हुए सवाल किया कि आखिर भाजपा नेताओं को क्यों लगता है कि वे महिलाओं के खिलाफ अपराध करके बच जाएंगे?
अंकिता ने जब देह व्यापार के लिए मना किया तो भाजपा नेता के दरिंदे लड़के ने नहर में ढकेल कर उसकी हत्या कर दी नरेंद्र मोदी अपने पार्टी के इन दरिंदों के दुष्कर्मों के लिए इस देश से माफ़ी कब माँगेंगे? स्मृति ईरानी, खून नहीं खौलता? pic.twitter.com/cKHwAiPFv9 — Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 24, 2022
अंकिता ने जब देह व्यापार के लिए मना किया तो भाजपा नेता के दरिंदे लड़के ने नहर में ढकेल कर उसकी हत्या कर दी नरेंद्र मोदी अपने पार्टी के इन दरिंदों के दुष्कर्मों के लिए इस देश से माफ़ी कब माँगेंगे? स्मृति ईरानी, खून नहीं खौलता? pic.twitter.com/cKHwAiPFv9
उन्होंने कहा, ‘‘अंकिता के मामले को लेकर जन आक्रोश दिखा, उसके बाद भाजपा जागी और कुछ कार्रवाई हुई है। लेकिन मेरा अपना मानना है कि यह सेलेक्टिव कार्रवाई है। अगर कार्रवाई करनी है, तो अपने तमाम विधायकों और सांसदों को बर्खास्त करिए, जिन पर महिला विरोधी अपराध के आरोप हैं।’’
पंजाब के राज्यपाल कोई स्कूल के प्रिन्सिपल नहीं है, व्यवहार प्रजातंत्र की मर्यादा के खिलाफ - AAP
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भाजपा की महिला नेता कहां हैं? प्रधानमंत्री मोदी देश से माफी कब मांगेंगे? मोदी जी, आप लाल किले की प्राचीर से बोलते हैं कि महिलाओं का सम्मान होना चाहिए, तो जब आपके लोग ऐसा काम कर रहे हैं, तो आप इस देश से माफी कब मांगिएगा?’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘जब अंकिता के साथ यह सब हुआ तो स्मृति ईरानी जी सोशल मीडिया पर अपनी रसोई की तस्वीर दिखाकर कहती हैं, ‘क्या पक रहा है’? यह असंवेदनशीलता है। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या प्रधानमंत्री उन्हें बर्खास्त करें।’’’
पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा की यूरोप यात्रा रद्द, मोदी सरकार पर निकाली भड़ास
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में एक रिजॉर्ट से पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 19 वर्षीया अंकिता भंडारी का शव एक नहर से बरामद हुआ है। उसकी हत्या के आरोप में शुक्रवार को एक भाजपा नेता के रिजॉर्ट संचालक पुत्र और उसके दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था। पौड़ी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भोगपुर क्षेत्र में वनतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी और 19 सितंबर से लापता थी।
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती
नवाब मलिक के 'अपमान' को लेकर सुले ने साधा भाजपा पर निशाना
Mahua Moitra की किस्मत का फैसला आज, एथिक्स कमेटी लोकसभा में पेश करेगी...
RBI ने दिया नए साल का तोहफा- नहीं बढ़ेगी EMI, रेपो रेट 6.5% पर स्थिर
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 121 अंक मजबूत
विपक्ष ने संसद में लगाया आरोप : सरकारी लोग अमीर हुए, जनता गरीब
भाजपा सांसद बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ टिप्पणी के लिए...
नागरिकता मुद्दा: सुप्रीम कोर्ट ने असम और पश्चिम बंगाल पर अलग-अलग रुख...
मोदी सरकार ने एथनॉल उत्पादन के लिए गन्ने के रस के इस्तेमाल पर लगाया...
भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर एहतियातन हरियाणा के यमुनानगर में एक खेत...