Monday, Sep 25, 2023
-->
congress-targets-smriti-irani-over-the-increase-in-the-price-of-domestic-cooking-gas-cylinders

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफे को लेकर कांग्रेस ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना

  • Updated on 3/1/2023
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को ‘‘होली से पहले मोदी सरकार का तोहफा'' करार देते हुए बुधवार को अगर 2024 में उसकी सरकार बनती है तो वह आम परिवारों को 500 रुपये से कम कीमत में सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। इसके साथ ही कांग्रेस ने मंत्री स्मृति ईरानी पर भी हमला बोल दिया है। 

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'चुनावी भाषण में कहते हैं - होली दिवाली में मुफ़्त रसोई गैस सिलेंडर मिलेंगे.चुनाव के बाद होली के ठीक पहले गैस सिलेंडर ₹50 महँगा करके गुजिया और मीठी कर रहे हैं मोदी जी?
होली मुबारक!'

अपने दूसरे ट्वीट में वह लिखती हैं, 'स्मृति ईरानी जी के लिए उपहार' इस ट्वीट में फोटो फ्रेम में गैस सिलेंडर की तस्वीर शेयर की गई हैं। अपने अन्य ट्वीट में लिखती हैं, कोई तो जनहित में लापता की रिपोर्ट दर्ज कराओ भाई - मैडम गुम हो गई हैं।'

मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राजस्थान की कांग्रेस सरकार से सीखना चाहिए क्योंकि प्रदेश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये से कम कीमत में मिल रहा है।

सिसोदिया, जैन के इस्तीफे के बाद केजरीवाल इन दो नेताओं पर लगाया दांव

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए, वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे। जनता पूछ रही है — अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान ?'' उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा, ‘‘मोदी सरकार में लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान !'' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के ‘मित्रकाल' में जनता की जेब काटी जा रही है।

आम आदमी पार्टी ने भाजपा को पापियों की ‘पसंदीदा वाशिंग मशीन' बताया

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 2014 में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410 रुपये थी। आज भाजपा की सरकार में सिलेंडर 1103 रुपये का मिल रहा है और सब्सिडी कुछ नहीं है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस काल में जहां मिली सब्सिडी से राहत, ‘मित्र काल' में बस जनता की जेब कटी, और देश की संपत्ति ‘मित्र' को खैरात में बटी।'' कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मित्रकाल में मोदी जी ने जनता को होली से सात दिन पहले तोहफा दिया है। मोदी जी नहीं चाहते कि लोग होली पर अपनी रसोई में कुछ बनाएं।'' उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में हमारी सरकार गैस सिलेंडर 500 रुपये से कम में दे रही है।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास से मिले बिल गेट्स, कई मुद्दों पर की चर्चा 

राज्यों से सीखो मोदी जी। हमारी मांग है कि रसोई गैस की कीमत 500 रुपये से कम की जाए। अगर यह कीमत 500 रुपये से अधिक होती है तो यह जीडीपी वृद्धि के लिए ठीक नहीं होगा।'' यह पूछे जाने पर कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीतती है और उसकी सरकार बनती है तो क्या घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से कम की जाएगी तो वल्लभ ने कहा, ‘‘जब हम राजस्थान में यह कर सकते हैं तो देश में ऐसा क्यों नहीं करेंगे।''

आबकारी नीति के दस्तावेज पर अंतिम मुहर उपराज्यपाल ने लगाई थी, उनकी भी जांच हो : गोपाल राय

उन्होंने कहा ‘‘ हम प्रण लेते हैं कि 2024 में अगर हमारी सरकार बनती है तो घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से अधिक नहीं होगी।'' उल्लेखनीय 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बुधवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। राजधानी दिल्‍ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 1103 रुपये पहुंच गया है। पहले यहां 1053 रुपये में सिलेंडर मिलता था।

महंगाई की मार : HDFC, PNB ने कर्ज पर ब्याज की दरें बढ़ाईं

 

 

comments

.
.
.
.
.