Saturday, Jun 03, 2023
-->
congress taunt on modi government instead of showing red eye chinese foreign minister

कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज- ‘लाल आंख' दिखाने की बजाय चीनी विदेश मंत्री के लिए....

  • Updated on 3/3/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर ‘यथास्थिति बदलने' को लेकर चीन को ‘लाल आंख' दिखाने की बजाय चीन के विदेश मंत्री के लिए लाल कालीन बिछाई गई। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने चीनी विदेश मंत्री चिन गांग के भारत दौरे की पृष्ठभूमि में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।

ICRA ने अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल एकोनॉमिक जोन लि. के परिदृश्य को किया नकारात्मक

  •  

 चीन के विदेश मंत्री चिन गांग जी-20 के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे थे। खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी का चीन के लिए ये एकतरफा प्यार है। बात लाल आंख की थी, लेकिन हमने कल देखा कि कैसे चीन के विदेश मंत्री के लिए लाल कालीन बिछाई गई। प्रधानमंत्री ने यह सब किया।'' 

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में पेगासस और पुलवामा कांड पर खुलकर बोले राहुल गांधी

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप (प्रधानमंत्री) कहते हैं कि 'कोई घुसा नहीं' तो ये बातचीत एलएसी के किस मुद्दे पर चल रही है? या तो आपने तब झूठ बोला था.. या फिर आप कुछ छिपा रहे हैं। मोदी जी.. हमें मालूम है आपको चीन पसंद है।'' खेड़ा ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि एलएसी पर अप्रैल, 2020 की यथास्थिति को बहाल करने के संदर्भ में क्या प्रगति हुई है। 

मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर दिल्ली की अदालत शनिवार को करेगी सुनवाई


 

comments

.
.
.
.
.