नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस ने पार्टी नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार पर भारत के लोकतंत्र को ‘‘हिटलरशाही'' और ‘‘तानाशाही'' में बदलने का बृहस्पतिवार को आरोप लगाया। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस ‘गलतफहमी' में नहीं रहना चाहिए कि वे कानून से ऊपर हैं। खेड़ा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी के संबंध में दिल्ली-रायपुर की उड़ान से उतारे जाने के बाद असम पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया।
विपक्षी दलों ने जयशंकर पर निशाना साधा, गुजरात दंगों पर उनके पिता की टिप्पणियों का किया उल्लेख
उच्चतम न्यायालय ने हालांकि उन्हें 28 फरवरी तक अंतरिम जमानत पर रिहा कर राहत प्रदान की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि यह कार्रवाई सरकार के तौर-तरीके का परिचायक है। उन्होंने कहा, ‘‘संसद में मुद्दा उठाने पर विपक्षी सदस्यों को नोटिस दिया जाता है और पार्टी के राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ में हमारे नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे मारे जाते हैं।'' खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘विपक्ष संसद में मुद्दे उठाए तो नोटिस दिया जाता है। महाधिवेशन के पहले छतीसगढ़ के हमारे नेताओं पर ईडी की छापेमारी कराई जाती है। आज पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख खेड़ा को विमान से जबरदस्ती उतारकर गिरफ्तार किया गया। भारत के लोकतंत्र को मोदी सरकार ने हिटलरशाही बना दिया। हम इस तानाशाही की घोर निंदा करते हैं।''
सुप्रीम कोर्ट का शिंदे खेमे को असली शिवसेना मानने वाले चुनाव आयोग के आदेश पर रोक लगाने से इनकार
कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या भारत ‘‘बनाना रिपब्लिक'' बन गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह इसी तरह से काम करती है क्योंकि ‘‘सत्तारूढ़ पार्टी को कानून, संविधान और लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है।'' भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि उसके नेताओं को इस ‘गलतफहमी' में नहीं रहना चाहिए कि वे कानून से ऊपर हैं। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो कुछ भी किया जाता है वह कानूनी तरीके से किया जाता है। कांग्रेस नेताओं को इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि वे कानून से ऊपर हैं।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के बाद कांग्रेस ‘विक्टिम कार्ड' (पीड़ित के रूप में खुद को प्रस्तुत करना) खेल रही है।
भिवानी हत्याकांड की जांच में जुटी राजस्थान पुलिस के बीच में आई हरियाणा पुलिस
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन कर कानून का उल्लंघन किया और साथी यात्रियों के जीवन को खतरे में डाला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदर्शन से लोगों को असुविधा हुई। भाटिया ने कहा, ‘‘ (प्रधानमंत्री) मोदी को देश के 140 करोड़ से अधिक लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है और उन्हें गाली देना एक गड्ढा खोदने जैसा है जिसमें कांग्रेस गिर जाएगी।''
AAP के आले मोहम्मद इकबाल दिल्ली के नए उप महापौर बने, केजरीवाल खुशकांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘ये चीजें जिस तरह से की जा रही हैं, उसकी हम निंदा करते हैं। हम सभी रायपुर पार्टी के महाधिवेशन के लिए जा रहे थे, अचानक से खेड़ा को विमान से नीचे उतार दिया गया और इसका कोई कारण नहीं बताया गया।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह सब कैसे हो सकता है, क्या भारत ‘बनाना रिपब्लिक' बन गया है?'' ‘बनाना रिपब्लिक' शब्द का इस्तेमाल राजनीतिक और आर्थिक रूप से अस्थिर ऐसे देश के लिए किया जाता है, जिसकी अर्थव्यवस्था प्राकृतिक संसाधनों के निर्यात पर निर्भर हो और जहां सत्ता भ्रष्ट नेताओं एवं छोटे समूहों के हाथ में होती है।
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता
राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर