नई दिल्ली/एजेंसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव रोमांचक होगा और अगर विपक्ष की ओर से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हर संसदीय क्षेत्र में एक उम्मीदवार खड़ा किया गया तो सत्तारूढ़ पार्टी को ‘बहुत मुश्किल समय' का सामना करना पड़ सकता है।
अडाणी मामले में मोदी सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सुझाव नामंजूर
थरूर ने ‘पीटीआई' को दिए साक्षात्कार में कहा कि भाजपा के लिए इस बार यह इतना आसान नहीं होगा कि वह 2019 की तरह कई राज्यों में विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दे। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस किसी भी विपक्षी गठबंधन का केंद्र बिंदु होगी तो उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के अलावा कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति है और देश के कुछ हिस्सों में हमारी उपस्थिति भाजपा से ज्यादा मजबूत है, जैसे मेरे राज्य केरल और तमिलनाडु में।''
शिंदे गुट को चुनाव आयोग ने माना असली शिवसेना, मिला 'तीर और कमान' चिह्न
पूर्व केंद्रीय मंत्री का कहना है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर पर मौजूदगी है, ऐतिहासिक विरासत है तथा ऐसे में वह किसी भी विपक्षी मोर्चे या विपक्षी सरकार के किसी भी समीकरण में निश्चित तौर पर शामिल रहेगी। थरूर ने कहा, ‘‘पिछले दो चुनावों में भाजपा को 31 और 37 प्रतिशत वोट मिले, ऐसे में यह सबक है कि बिखरा हुआ विपक्ष भाजपा के लिए मददगार हो सकता है।''
केजरीवाल बोले- SC का आदेश जनतंत्र की जीत, ढाई महीने बाद अब दिल्ली को मेयर मिलेगा
विपक्षी एकजुटता की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव पूर्व गठबंधन या सीटों का अकलमंदी से चयन के जरिये हो सकता है ताकि भाजपा के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार हो और आखिरी समझौता चुनाव के बाद हो। उनका कहना है कि अगर हर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के खिलाफ विपक्ष ने एक उम्मीदवार दिया तो सत्तारूढ़ पार्टी के लिए बहुत मुश्किल समय होगा।
भारत के चुनावों में इजरायली कंपनी का ‘इस्तेमाल' हुआ, जांच कराई जाए: कांग्रेस
उन्होंने बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के भाजपा का साथ छोड़ने का हवाला देते हुए कहा कि देश में कई चीजें बदली हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह रोमांचक चुनाव होगा। मैं उन लोगों से सहमत नहीं हूं जिन्होंने 2024 में विपक्ष की संभावनाओं को अभी से खारिज कर दिया है।''
BCC डॉक्यूमेंट्री को बैन करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में नई जनहित याचिका
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूल दिक्कतों को दूर करने के लिए लॉन्च...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...
बिधूड़ी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत को इनाम दिया:...
स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदा याद रखा...
RSS समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा अध्यक्ष पद पर जीत...
अतीक अहमद गिरोह का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तराखंड को लंदन में 4800 करोड़ के दो और निवेशक मिले
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...