Saturday, Mar 25, 2023
-->
congress-will-protest-today-outside-the-cbi-headquarters

CBIvsCBI पर कांग्रेस का घेराव, PM पर हमला बोल राहुल ने दी गिरफ्तारी

  • Updated on 10/26/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सीबीआई में चल रहे उठा-पटक का जिम्मेदार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को मानते हुए कांग्रेस ने आज सीबीआई के मुख्यालय के बाहर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इसमें दयाल सिंह कॉलेज से  सीबीआई दफ्तर तक मार्च किया गया। कड़ी सुरक्षा के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पानी की बौछार भी की और अब राहुल गांधी ने लोधी रोड पुलिस स्टेशन में अपनी गिरफ्तारी दी।

इस प्रदर्शन में राहुल गांधी के साथ विपक्षी पार्टियों के कई नेता मौजूद रहे, जिसमें शरद यादव, डी. राजा, तृणमूल कांग्रेस के नेता भी शामिल रहे। राहुल गांधी के साथ अशोक गहलोत, प्रमोद तिवारी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी गिरफ्तारी दी।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की पुन: बहाली की मांग को लेकर निकाले गए विरोध मार्च की अगुवाई की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर माफी मांगने को कहा। कांग्रेस ने वर्मा के खिलाफ की गई इस कार्रवाई को "अवैध एवं असंवैधानिक’’ करार दिया है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने इस मार्च में हिस्सा लिया जो सीबीआई मुख्यालय के बाहर पहुंचने के बाद विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया। अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी एकजुटता दिखाते हुए इस विरोध में हिस्सा लिया।  

CVC करेगी #CBIVsCBI विवाद की जांच, अगली सुनवाई 12 नवंबर को

लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, भाकपा नेता डी राजा और तृणमूल कांग्रेस के नदीम-उल-हक कांग्रेस के इस विरोध मार्च में शामिल हुए जो लोधी रोड स्थित दयाल सिंह कॉलेज के बाहर से शुरू हुआ।   राहुल सीबीआई मुख्यालय के बाहर लगाए गए पुलिस बैरीकेडों के सामने एक ट्रक पर चढ़ गए। प्रदर्शनकारियों को इमारत तक पहुंचने से रोकने की खातिर वहां पुलिस बैरीकेड लगाए गए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार  कर्नाटक और बिहार में काग्रेस कार्यकर्ता सीबीआई के दो अधिकारियों को अनिश्चित समय के लिए छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय के बाहर सुरक्ष व्यवस्था सख्त कर दी गई है। 

प्रदर्शन से पहले कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा कि राफेल के खेल से घबराई मोदी सरकार ने रातोंरात सीबीआई प्रमुख को हटा दिया। लेकिन सच की जीत होती है और मोदी तंत्र पर लोकतंत्र की जीत होगी। 

इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राफेल घोटाले की जांच सही तरीके से ना हो पाए इसलिए प्रधानमंत्री ने सीबीआई प्रमुख को असंवैधानिक तरीके से हटा दिया। सीबीआई को पूरी तरह नष्ट किया जा रहा है। कांग्रेस के इस कदम को अन्य राजनीतिक दलों का साथ मिलना भी शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस (TMC) के इस कदम का समर्थन किया है। सूत्रों के अनुसार तृणमूल सांसद नदीम उल हक कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होंगे।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को रात 2 बजे अचानक अनिश्चित काल के लिए छुट्टी पर भेजे जाने की कार्रवाई को राफेल सौदे से जुड़े सबूत नष्ट करने की कोशिश करार दिया है। राहुल ने आरोप लगाया कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि सरकार इस बात से डर गई थी कि वर्मा राफेल विमान सौदे की जांच कर सकते हैं।

बिहार के CM नीतीश कुमार आज AIIMS में कराएंग मेडिकल चेकअप

उन्होंने कहा कि सरकार की यह कार्रवाई पूरी तरह अनैतिक, अवैध और संविधान का अपमान है। राजस्थान दौरे से लौटे राहुल ने वीरवार देर शाम अचानक कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और दावा किया कि वर्मा को हटाना संविधान, देश के प्रधान न्यायाधीश और नेता प्रतिपक्ष का अपमान है। उन्होंने कहा कि सीबीआई निदेशक की नियुक्ति प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और भारत के मुख्य न्यायाधीश की तीन सदस्यीय कमेटी करती है। इसी कमेटी को ही हटाने का भी अधिकार है।

J&K: बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबल और सेना के बीच मुठभेड़ जारी, एक जावन घायल

राहुल ने कहा कि राफेल मामले की जांच होती है तो पीएम की चौकीदार वाली छवि धुल जाएगी। इसलिए घबराहट में रातो रात वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया गया और उनके दफ्तर से राफेल सौदे से जुड़े सबूत हासिल करने की कोशिश की गई। एम. नागेश्वर को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाए जाने पर सवाल उठाते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि एजेंसी का अंतरिम प्रभार ऐसे व्यक्ति को दिया गया है जिनके खिलाफ ही कई गंभीर मामले हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया, ताकि प्रधानमंत्री उन्हें नियंत्रित कर सकें।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.