Friday, Sep 29, 2023
-->
constable commits suicide in servant quarter near cm dhami residence

CM आवास के पास बने सर्वेंट क्वार्टर में सिपाही ने किया सुसाइड

  • Updated on 6/1/2023

देहरादून 1 जून, खुर्रम शम्सी। सीएम आवास के पास बने सर्वेंट क्वार्टर में सीएम सिक्योरिटी में तैनात सिपाही प्रमोद रावत ने खुद को गोली मार ली।  बताया गया है कि घटना वीरवार दोपहर 2 बजे के आसपास की है। सिपाही प्रमोद रावत ने एके-47 से गले में गोली मारी है। घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है और मौके पर पहुंचे अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए है।

बताया गया है कि प्रमोद रावत पोड़ी गढ़वाल का रहने वाला था और उसने अपनी छुट्टी के लिए भी अप्लाई किया हुआ था। चर्चा इस बात की है कि छुट्टी ना मिलने से भी कुछ परेशान चल रहा था। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। 

जानकारी यह भी मिली है कि प्रमोद बुधवार नाइट ड्यूटी में था और सुबह 8 बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने क्वार्टर में गया था। प्रमोद को शुक्रवार को हल्द्वानी ड्यूटी पर जाने के लिए रवाना होना था। उसके कुछ साथी जब उसके साथ जाने के लिए कमरे में पहुंचे तो वह मृत अवस्था में मिला। 

आसपास चारों तरफ खून बिखरा हुआ था और जिस एके-47 से उसने गले में फायर किया वह भी वहीं पड़ी हुई थी। घटना के बाद पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पहुंचे। एडीजी अंशुमन घटनास्थल पर मौजूद रहे। 

फॉरेंसिक टीम भी मौके पर 
एडीजी अभिनव कुमार ने इस मामले में अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है कि मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ है या फिर एक्सीडेंटल डेथ है उन्होंने छुट्टी के सवाल पर बनाया है कि 16 जून से छुट्टी मांगी हुई थी इसलिए अभी छुट्टी से घटना को जोड़ो जाना ठीक नहीं है साथ ही उन्होंने कहा है कि पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर है जांच पड़ताल कर रहे हैं घटना के कारणों की जांच की जा रही है बताया कि साथ में प्रमोद रावत की भर्ती हुई थी।
 

comments

.
.
.
.
.