Wednesday, May 31, 2023
-->
construction company l and t donated 150 crores to pm relief fund sohsnt

Coronavirus: कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T ने PM राहत कोष में दान दिए 150 करोड़ रुपए

  • Updated on 3/30/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। संकट के इस समय में इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी एल एंड टी (Larsen & Toubro) ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम राहत कोष में 150 करोड़ रुपए की राशि का दान दिया है। कंपनी ने कॉनट्रेक्ट वर्करों को राहत देते हुए उनकी मदद के लिए 500 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है।

Lockdown: संकट के समय में BSNL, MTN ने उपभोक्ताओं को दी राहत, बढ़ाई प्रीपेड सिम की वैलिडिटी

ट्रेनिंग सेंटर को मेडिकल वार्ड में बदलने पर विचार
इस दौरान कंपनी के चेयरमैन ए.एम नाइक ने संकट के समय में देश के साथ खड़े होने की बात कही। नाइक ने सरकार की हर संभव मदद करने की बात कहते हुए कहा, हम अपने ट्रेनिंग सेंटर को मेडिकल वार्ड में बदलने की सोच रहे हैं, जिससे चिकित्सा संस्थानों को संक्रमण से लड़ने में सहायता मिलेगी।

Corona Effect: RBI गवर्नर की अपील- डिजिटल पैमेंट का करें ज्यादा से ज्यादा उपयोग

संक्रमण से अब तक 29 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमावार को संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1,017 पर पहुंच गया है। वहीं इस घातक महामारी की चपेट में आने से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 942 लोगो फिलहात इस वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 99 लोगों को इलाज के उपरांत छुट्टी मिल गई है। 

Corona लॉकडाउन के बीच रुका भारतीय अर्थव्यवस्था का चक्र, GDP पर नीति आयोग चिंतित

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में लगातार वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार यानि 30 मार्च को राज्य में संक्रमण के 12  नए मामले सामने आए हैं। राज्य में संक्रमित लोगों की सख्या बढ़कर 215 हो गई है। वहीं इस संक्रमण की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

comments

.
.
.
.
.