नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच केंद्र सरकार (Central Govt) ने श्रीनगर और करगिल को जोड़ने के लिए जोजिला-टनल (Zojila Tunnel) बनाने का काम 15 अक्टूबर यानी आज से शुरू कर दिया है। केंद्रीय सड़क-परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्लास्ट कर टनल का निर्माण कार्य शुरू किया।
पाकिस्तान FATF में ब्लैक लिस्टेड होने से बचने के लिए चल रहा नई चाल, बेनकाब करने के लिए भारत तैयार
स्थानिय लोगों और सेना को मिलेगी मदद दरअसल, जोजिला दर्रे पर टनल न होने के कारण यहां जब भारी बर्फबारी होती है तो ये रास्ता करीब 6 महीने के लिए पूरी तरह से बंद हो जाता है। इस दौरान कारगिल और श्रीनगर के बीच आवाजाही पूरी तरह से ठप हो जाती है। ऐसे में अब टनल बन जाने से न सिर्फ सेना को सहूलियत मिलेगी बल्कि स्थानिय निवासियों को भी काफी मदद मिलेगी। टनल का निर्माण होने पर तीन घंटे की दूरी को महज 15 मिनट में तय किया जा सकेगा।
सामने आया PM मोदी की संपत्तियों का ब्योरा, आम भारतीय की तरह करते हैं बचत
जोजिला दर्रा 11,578 फुट की ऊंचाई पर है स्थित ऐसे में अब यहां टनल बनाने का दुर्गम काम सेना और सिविल इंजीनियरों की एक टीम करेगी। जोजिला-दर्रे के पहाड़ को काटकर इस सुरंग का निर्माण किया जाएगा। जोजिला सुरंग परियोजना अपने आप में रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। मालूम हो कि जोजिला दर्रा श्रीनगर-करगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11,578 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।
IMF के अनुमान को सरकार ने किया खारिज, कहा- प्रति व्यक्ति GDP बांग्लादेश से 11 गुना अधिक
टनल में आनी है 4,899 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत बता दें कि इस टनल के निर्माण में करीब 4,899 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। टनल के निर्माण के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर श्रीनगर घाटी और लेह के बीच द्रास और करगिल होते हुए 12 महीने संपर्क सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके साथ ही बताते चलें कि जोजिला टनल परियोजना के तहत करीब 3,000 मीटर की ऊंचाई पर 14.15 किलोमीटर लंबी सुरंग बनायी जाएगी। इस टनल का निर्माण कार्य ऐसे समय में शुरू होने जा रहा है जब भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में लद्दाख, गिलगिट और बालतिस्तान क्षेत्रों में सैन्य गतिविधियों के लिए ये टनल काफी अहम हो जाती है।
JK: BAT हमले को सेना ने किया नाकाम, जान बचाकर भागे पाकिस्तानी कमांडो और आतंकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी आधारशिला दरअसल, इस टनल को लेकर लंबे समय से मांग चल रही थी, जिसके बाद साल 2005 में टनल के निर्माण हेतु प्लानिंग शुरू हुई थी। जिसके बाद साल 2013 में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की थी और साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोजिला-टनल की आधारशिला रखी थी। अब साल 2019 में इसका निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है।
Live: दिल्ली हिंसा पर एक्शन शुरु, पुलिस ने 200 सौ उपद्रवियों को लिया...
Budget 2021: भारत-चीन के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए इस बार रक्षा बजट...
किसान हिंसाः राकेश टिकैत का लाठी-डंडे का वीडियो वायरल, अब दे रहे सफाई
पहले से प्लान थी किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा, लगे खालिस्तान...
लाल किले पर झंडा फहराने के खिलाफ SC में याचिका दायर, कोर्ट से की ये...
दीप सिद्धू के साथ नाम जुड़ने के बाद सनी देओल ने दी सफाई, बोले- नहीं...
Budget 2021: बजट में गोल्ड पर GST और इंपोर्ट ड्यूटी में की जाए कटौती,...
Tractor Rally Violence: 22 के खिलाफ FIR, दिल्ली पुलिस की प्रेस...
किसान ट्रैक्टर रैली हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल, 45 के...
ट्रैक्टर परेड के दौरान मचे उत्पात की BSP अध्यक्ष मायावती ने की निंदा,...