Saturday, Jun 03, 2023
-->
consumers-trust-has-fallen-the-most-in-the-last-6-years-rbi-report

पिछले 6 सालों में सबसे निचे गिरा उपभोक्ताओं का भरोसा: RBI रिपोर्ट

  • Updated on 10/5/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में उपभोक्ताओं का भरोसा छह साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। आरबीआई ने शुक्रवार को अपनी मौद्रिक नीति रिपोर्ट (Monetary policy Report) जारी की है, जिसमें आकड़े बताते है कि वर्तमान स्थिति इंडेक्स सिंतबर महीने में 89.4 तक पहुंच गया है। ये पिछले 6 सालों की तुलना में सबसे खराब है। 

मार्केट में जल्द आएगा 20 रुपये का नया नोट, सामने आई तस्वीर

हर तिमाही में एक बार जारी की जाती है रिपोर्ट
बता दें कि आरबीआई हर तिमाही में एक बार उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण करता है। जिसमें कई बड़े शहरों के उपभोक्ताओं को शामिल किया जाता है इसमें लगभग 5,000 उपभोक्तोओं की आर्थिक स्थिति को लेकर राय मांगी जाती है। इस सर्वेक्षण में पांच आर्थिक मुद्दों पर उपभोक्ताओं के मनोभाव को मापा जाता है। जिसमें आर्थिक हालत, रोजगार, मुल्य स्तर, आमदनी और खर्च को शामिल किया जाता है।

इस ऐप को फोन में किया Install तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

वर्तमान और भविष्य स्थिति के इंडेक्स
इस सर्वेक्षण में मुख्य रूप से वर्तमान स्थिति और भविष्य की अपेक्षाओं के इंडेक्स बनाए जाते हैं। वर्तमान स्थिति की दरें पिछले एक साल में उपभोक्ता द्वारा महसूस किये गए आर्थिक बदलावों से नापी जाती है। वहीं भविष्य इंडेक्स के लिए उपभोक्ताओं की राय मानी जाती है। आरबीआई के सिंतबर सर्वेक्षण में साफ हुआ कि वर्तमान स्थिति और भविष्य अपेक्षा दोनों पौमाने पर उपभोक्ताओं असंतोष जताया है।

2013 में उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण सबसे खराब दर्ज किया गया था। उस समय ये गिरकर 88 कर पहुंच गया था। 2019 के मई में ये 97.3 दर्ज किया गया वहीं जुलाई में ये गिरकार 95.7 हो गया। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.