नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद गाजियाबाद में सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इससे कोरोना संक्रमण का फैलाव भी कम होना प्रतीत हो रहा है। हालंाकि, संक्रमित मरीजों का मिलना अभी भी जारी है। मंगलवार को 25 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 32 रही। जो पूर्व की तरह अधिक रही। फिलहाल जिले में 188 सक्रिय मरीज है।
6 मई तक सक्रिय मरीजों की संख्या 375 तक पहुंच चुकी थी। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की और से जारी कोविड रिपोर्ट में 25 कोरोना मरीज सामने आए। इसमें शून्य से 12 वाले आयु वाले मरीज मात्र 1, 13 से 20 आयु वाले 3, 21 से 40 आयु वर्ग वाले 7, 41 से 60 आयु वाले 9 व 60 साल से अधिक वाले 5 मरीज शामिल रहे। संक्रमित होने वालों में छात्रों की संख्या में भी धीरे-धीरे कमी आ रही है।
मंगलवार को सबसे कम शून्य से 12 आयु वर्ग में एक ही बच्चा संक्रमित मिला, इसके अलावा 13 से 20 आयु वर्ग में भी मात्र 3 ही संक्रमित मिले। वहीं, बीते एक सप्ताह से सक्रिय मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। जहां 6 मई तक सक्रिय मरीज 375 तक पहुंच चुके थे, अब इनकी संख्या 200 से भी कम रह गई है। जिले में अब तक 86369 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है, जबकि 85699 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि जनपद में संक्रमितों का मिलना जारी है, लेकिन इस बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। अब जिले में केवल 188 सक्रिय मरीज रह गए है। लेकिन, विभाग की और से संक्रमितों को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है। सभी संक्रमितों के संपर्की की तलाश कर उनकी जांच की जा रही है। जिससे संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकें।
पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का वीडियो देखकर...
शाहबाद डेरी हत्याकांड को लेकर उपराज्यपाल सक्सेना पर बरसे केजरीवाल
पुलिस हिरासत से रिहा हुए पहलवान जल्द करेंगे अपनी अगली रणनीति का ऐलान
भाजपा सरकार बेटी नहीं, बेटी के साथ अपराध करने वालों को बचाती है:...
पहलवानों को जंतर-मंतर के अलावा अन्य उपयुक्त स्थल पर प्रदर्शन की इजाजत...
Adipurush New Song: इंटरनेट पर गूंज रहा है 'राम सिया राम', फैंस हुए...
कांग्रेस आलाकमान मजबूत है, किसी नेता की हिम्मत नहीं कि पद मांगे:...
इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण सच्चा सामाजिक न्याय और सच्चा सेकुलरिज्मः PM...
दिल्लीः साहिल ने साक्षी पर चाकू से किए 40 वार, सिर पत्थर से कुचला
सुनील शेट्टी ने Underworld को लेकर किया Shocking खुलासा, कहा- 'रोज...