Tuesday, Oct 03, 2023
-->
controversial-dssb-question-delhi-minister-writes-letter-to-chief-secretary-for-investigation

विवादास्पद DSSB प्रश्न : दिल्ली के मंत्री ने जांच के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र

  • Updated on 10/15/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को पत्र लिखकर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती से जुड़ी एक परीक्षा में जाति आधारित प्रश्न पूछे जाने की जांच की मांग की है। समाज कल्याण, अनुसूचित जाति.जनजाति विभाग के मंत्री ने कहा कि उन्हें अनुसूचित जाति समुदाय के कई सदस्यों से उनकी जाति के ‘अनुचित इस्तेमाल’ के संबंध में कई शिकायतें मिली हैं।

येचुरी बोले- चुनाव में BJP विरोधी वोट बढ़ाने के लिए काम करेगी माकपा

JNU छात्र नजीब लापता मामले में CBI ने दायर की क्लोजर रिपोर्ट

दिल्ली अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड ने शनिवार को यह परीक्षा आयोजित की थी। हिंदी भाषा और बोध प्रश्नपत्र में बहुविकल्प प्रश्न संख्या 61 में दलित समुदाय का वर्णन करने के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया था।  

दिल्ली के पेट्रोल पंप डीलर करेंगे हड़ताल, वैट को लेकर हैं परेशान

प्रकाश को सोमवार को लिखे पत्र में पाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र के मुख्य सचिव इस मामले की जांच करें और प्रश्नपत्र तैयार करने वाले की भूमिका की सघन जांच कर इस चूक की जिम्मेदारी तय करें। दोषी अधिकारियों के खिलाफ उठाये गये कदम पर रिपोर्ट सौंपी जाए।

# MeToo : अकबर के मानहानि केस के बाद प्रिया रमानी ने किया पलटवार

इसको लेकर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी सवाल उठाए थे। अपने ट्ववीट में उन्होंने लिखा, 'बेहद शर्मिंदा करने वाली हरक़त है ये। इस पेपर बनाने वाले को किसने ये काम दिया? @PMOIndia @LtGovDelhi  क्या इसीलिए सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बावजूद आप DSSSB पर कब्ज़ा बनाए हुए है? सिर्फ कब्ज़ा जमाएंगे या कुछ ज़िम्मेदारी भी लेंगे? सामाजिक भावनाओं व संविधान का खुला उल्लंघन हुआ है।'

आर्थिक मोर्चे पर थोक महंगाई दर में इजाफा, निर्यात में आई गिरावट

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.