Sunday, Sep 24, 2023
-->
cooronavirus-delhi-30-areas-including-chandani-mahal-declared-containment-zones-kmbsnt

दिल्ली में 'कोरोना विस्फोट'! चांदनी महल में छिपे 52 जमाती संक्रमित, अब तक 30 इलाके सील

  • Updated on 4/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) के चांदनी महल (Chandni Mahal) इलाके की 13 मस्जिदों से निकाले गए 102 जमातियों में से 52 कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव मिले। इनमें कई विदेशी और 10 महिलाएं शामिल हैं। पिछले 3 दिन में इस इलाके से निकले तीन संक्रमितो की मौत भी हो गई है। दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 903 पहुंच चुका है।

एक दिन में 183 मामले मिलने के बाद दिल्ली में शुक्रवार तक 30 इलाकों को सील कर दिया गया है। चांदनी महल इलाका भी सील किए गए इलाकों में से एक है। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण के कारण इलाके में दहशत फैल गई है। स्थिति को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट निधि श्रीवास्तव ने इलाके को सील करने के निर्देश दिए।

चांदनी महल इलाके में कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वालों का पता लगाने का काम भी तेज कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन को जानकारी मिली थी कि मरकज से जुड़े जमाती चांदनी महल इलाके की 13 मस्जिदों में ठहरे हुए हैं। इनको यहां से निकालकर गुलाबी बाग स्थित क्वारंटीन होम में भेज दिया गया था। जांच में 52 को रोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि बीते दिनों में 3 की मौत भी हो गई है।

मरकज जाने वाला कांग्रेस नेता कोरोना पॉजिटिव, कई लोगों को बांटा था खाना

दिल्ली में कुल 584 जमाती संक्रमित
शुक्रवार की रिपोर्ट में 183 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 154 मामले निजामुद्दीन (Nizamuddin) तबलीगी जमात  मरकज से जुड़े लोगों के हैं। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 903 संक्रमित लोग सामने आ चुके हैं। इनमें तबलीगी जामात के लोगों की संख्या 584 है। 

मिल गया कोरोना का इलाज! इस विटामिन की डोज से ठीक हो रहे हैं कोरोना के मरीज

दिल्ली में अब तक 14 लोगों की मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में 1477 लोग भर्ती हैं। इनमें 862 लोगों का इलाज कोरोना वार्ड में चल रहा है, जबकि 42 संक्रमित मरीज आईसीयू में है। सात संक्रमितों की हालत बहुत खराब होने के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया है। 20 को ऑक्सीजन लगी हुई है, जिन अस्पतालों में कोरोना पीड़ितों का इलाज चल रहा है उनकी कुल क्षमता 2156 बेड की है। इसे बढ़ाया भी जा रहा है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.