Friday, Sep 29, 2023
-->
corona-asymptomatic-patients-lose-antibodies-sooner-than-symptomatic-says-study-prsgnt

Corona के बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए बुरी खबर! एंटीबॉडीज पर एक्सपर्ट ने दी ये चेतावनी

  • Updated on 10/27/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आते हैं उनके लिए यह खबर बुरी हो सकती है। कोरोना वायरस से संक्रमित वो लोग जिनमें लक्षण नहीं दिखाई देते हैं उनमें मेडिकल रूप से बड़ी खामी देखने को मिल सकती है। इस बारे में लंदन कॉलेज की एक रिपोर्ट सामने आई है। 

लंदन के इंपीरियल कॉलेज और मार्केट रिसर्च फर्म इम्पोसिस मोरी ने इस बारे में दावा किया है कि बिना लक्षणों वाले कोरोना वायरस (Covid-19) के मरीज सिम्प्टोमैटिक मरीजों (लक्षण वाले मरीज) की तुलना में जल्दी एंटीबॉडीज खो देते हैं। इस कमी के चलते बिना लक्षण वाले मरीजों के दोबारा वायरस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ सकता है।

समय से पहले दिल्ली में दिखा कोरोना का तीसरा चरम, अभी और बढ़ेगा संक्रमण

इस रिपोर्ट में एक बड़े अध्ययन के बाद इस पर दावा जताया गया है। इस अध्ययन में इंपीरियल कॉलेज और इम्पोसिस मोरी के शोधकर्ताओं ने दावा करते हुए बताया है कि 75 साल या उससे ज्यादा उम्र के मरीजों की तुलना में 18-24 साल के लोगों में 'लॉस ऑफ एंटीबॉडीज' की गति ज्यादा धीमी है। 

इस बारे में जून के मध्य से सितंबर के अंत तक इंग्लैंड में लाखों मरीजों के सैंपल जुटाए गए थे जो यह बताते हैं कि एंटीबॉडी वाले लोगों की संख्या लगभग तीन महीने में 26.5 प्रतिशत तक कम हो गई है। इस हिसाब से एंटीबॉडी वाली आबादी का अनुपात 6.0% से घटकर 4.4% तक रह गया। इस शोध से सीधे शब्दों में कहे तो यह पता लगा है कि एंटीबॉडी वाले लोगों का अनुपात गिर रहा है।

भारत ने लगाई कोरोना पर लगाम! 22 मार्च के बाद पहली बार मौत का आंकड़ा पहुंचा 500 से नीचे

बताया जा रहा है कि यह अध्ययन कोरोना वायरस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह शोध कोरोना वायरस के नेचर को समझने में मदद करता है। हालांकि अभी भी इस बारे में जानने के लिए बहुत कुछ है और वैज्ञानिकों अभी भी शोध में लगे गए हैं। बताते चले कि इससे पहले सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बिना लक्षण वाले या कम लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीज जल्दी रिकवर हो रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.