नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में 3,036 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,14,224 हो गई है। वहीं एक दिन में 45 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 2,036 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।
राजधानी में कुल 21,701 एक्टिव केस बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 5,854 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,86,880 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 21,490 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 54,957 से अधिक नमूनों की जांच की गई है।
Delhi reports 3,036 new #COVID19 cases, 45 deaths and 2036 recoveries/discharges/migrations today. The total tally rises to 3,14,224, including 5854 deaths and 2,86,880 recoveries/discharges/migrations. Active cases stand at 21,490. pic.twitter.com/u4tEzK48y4 — ANI (@ANI) October 13, 2020
Delhi reports 3,036 new #COVID19 cases, 45 deaths and 2036 recoveries/discharges/migrations today. The total tally rises to 3,14,224, including 5854 deaths and 2,86,880 recoveries/discharges/migrations. Active cases stand at 21,490. pic.twitter.com/u4tEzK48y4
दिल्ली में लौट रही रौनकें! आज से खुल रहा अक्षरधाम मंदिर, जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
होम आइसोलेशन में 12,470 कोरोना मरीज इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 16117 है। जिसमें से 5109 बेड्स भरे हुए हैं और 11008 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 8137 बेड्स हैं जिनमें से 891 भरे हैं और 6290 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 527 बेड्स हैं जिनमें से 278 भरें हैं और 249 खाली हैं। इसके अलावा 12,176 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।
दिल्ली में अब तक 36,23,419 सैंपलों की जांच वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 11,023 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 43,934 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 37,14,323 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 1,95,490 का टेस्ट किया जा रहा है।
दिल्ली: MCD के अस्पतालों में वेतन न मिलने के मुद्दे पर सत्येंद्र जैन ने BJP को ऐसे घेरा
कोरोना के साथ डेंगू की चपेट में दिल्ली! 50 नए केस आए सामने राजधानी में कोरोना मामलों (Corona Cases) के साथ-साथ मच्छर जनित डेंगू (Dengue) मलेरिया (Malaria) और चिकनगुनिया (Chikungunya) के मामलों का भी लगातार सामने आना जारी है। लोगों को कोरोना के साथ-साथ डेंगू भी होने लगा है। जलजनित, मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए गठित नोडल एजेंसी दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अनुसार बीते सप्ताह डेंगू के 50 नए मामले सामने आए हैं। इसमें उत्तरी दिल्ली नगर निगम इलाके से 21, दक्षिणी दिल्ली से 21 और पूर्वी निगम से छह मामले दर्ज किए गए हैं और संदिग्ध दो मामले हैं। इस तरह से इस साल दिल्ली में डेंगू के अब तक 316 के सामने आ चुके हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों से 8 मामले सामने आए हैं। हालांकि पिछले साल अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक डेंगू के कुल 467 मामले दर्ज किए गए थे। इस कारण इस साल अभी पिछले साल के मुकाबले मामले कम हैं।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी