Sunday, Jun 04, 2023
-->
corona-cases-in-delhi-increased-86-people-died-kmbsnt

दिल्ली में कोरोना का कहर! 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा केस

  • Updated on 12/2/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार जारी है।सोमवार को दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली (Delhi) में 4006 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,74,380 हो गई है। वहीं एक दिन में 86 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 5,036 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

राजधानी में कुल 31,769 एक्टिव केस
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 9,260 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 5,33,315 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 31,769 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 58,456 नमूनों की जांच की गई है।

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क घटाया 
होम आइसोलेशन में 19,400 कोरोना मरीज
इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 18,688 है। जिसमें से 7777 बेड्स भरे हुए हैं और 10,911 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 7,942 बेड्स हैं जिनमें से 457 भरे हैं और 6999 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 562 बेड्स हैं जिनमें से 129 भरें हैं और 433 खाली हैं। इसके अलावा 19,400 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

वैक्सीन को लेकर सक्रिय हुए PM, टीका बना रही कंपनियों की टीम के साथ की बैठक

दिल्ली में अब तक 63,46,521 सैंपलों की जांच
वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 30,297 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 28,159 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 63,46,521 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 334027 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 5669 है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 338 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 1293 कॉल आई।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.