नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में अब रोज कोरोना के नए मामलों (Corona in delhi) में इजाफा देखने को मिल रहा है। लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को कोरोना के 431 नए मामले सामने आए। जो 9 जनवरी के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं। संक्रमण दर भी बढ़कर 0.60% हो गई है। संक्रमण दर पिछले 2 महीने में सबसे ज्यादा है। बीमारी से 2 मौतें भी हुई हैं।
1 दिन में 72031 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर घटकर करीब 98 फीसदी हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2093 हो गई है। शुक्रवार को जारी दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार 1 दिन में 356 और मरीज ठीक हुए हैं, लेकिन कई दिनों से नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
औद्योगिक उत्पादन फिर हुआ नकारात्मक, 1.6 फीसदी की गिरावट
अब तक इतने लोग हो चुके संक्रमित रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 6 लाख 42 हजार 870 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 6 लाख 29 हजार 841 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक कुल 1 करोड़ 31 लाख 53 हजार 544 सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रत्येक 10 लाख की आबादी पर जांच का औसत 6 लाख 92 हजार 291 है। वहीं दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.70% है। दिल्ली के कोविड अस्पतालों में कुल 5711 बेड में से 5147 बेड खाली हैं।
घर-घर राशन योजना में तीन विधानसभाओं को किया जाएगा शामिल
इतने मरीज करवा रहे इलाज अब दिल्ली के अस्पतालों में 564 और होम आइसोलेशन में 1097 मरीज इलाज करवा रहे हैं। अस्पताल और होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अभी 90% से अधिक बेड खाली है। हॉटस्पॉट जोन की संख्या 488 हो गई है। बता दें कि पिछले साल दिल्ली में जून में काफी गंभीर स्थिति हो गई थी।
इसके बाद सितंबर में फिर से कोरोना के मामले बढ़े और नवंबर में कोरोना वायरस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मगर नवंबर के बाद से दिल्ली में स्थिति काफी अच्छी हो गई थी। लेकिन बीते कुछ दिनों से एक बार फिर से दिल्ली में नए केस के साथ सक्रिय मरीजों में इजाफा हो रहा है।
ये भी पढ़ें
नये संसद भवन के उद्घाटन से पहले बढ़ाई गई नई दिल्ली की सुरक्षा
ब्रेस्ट मिल्क से बनी कॉफी सर्व करेगा ये कैफे, प्रचार के बाद सोशल...
5 डोर वाली महिंद्रा थार एसयूवी की लॉन्चिंग हुई पोस्टपोंड, अब अगले...
नीति आयोग की बैठक का बॉयकाट, BJP ने पूछा- मोदी विरोध में कहां तक...
Satya Prem Ki Katha का फर्स्ट सॉन्ग 'नसीब से' Out, कार्तिक-कियारा की...
Special report: आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस है नया संसद भवन, जानें और...
अधिकारी ईमानदारी, मेहनत से करें काम, उन्हें कोई छू नहीं सकता: वीके...
यासीन मलिक को मृत्युदंड दिलाने के लिए एनआईए उच्च न्यायालय पहुंचा
सेवा विभाग की महिला अधिकारी ने AAP के मंत्री से जताया खतरा, मांगी...
Cannes 2023: व्हाइट परी बन Anushka ने कान्स में किया डेब्यू, खूबसूरती...