Thursday, Mar 30, 2023
-->
corona cases rapidly increasing in india kmbsnt

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2 लाख के करीब पहुंचे केस

  • Updated on 4/15/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases in India) की दूसरी लहर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा है। एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1 लाख 84 हजार 372 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय मंत्रालय के बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले एक करोड़ 30 लाख 73 हजार 825 हो गए हैं, जबकि 13 लाख से अधिक लोग अभी संक्रमण की चपेट में हैं।

मंत्रालय के सुबह 8:00 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1027 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद अब तक मरने वालों की संख्या 1 लाख 72 हजार 085 हो गई है। 18 अक्टूबर 2020 के बाद ये एक दिन में मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है।

दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, तीन जेलों के 60 कैदी व 11 कर्मचारी संक्रमित

लगातार 35वें दिन मामलों में बढ़ोतरी
लगातार 35वें दिन मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है और लोगों सक्रिय मरीजों संख्या 13 लाख 65 हजार 704 हो गई है, जो कुल मामलों का 9.8% है। जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की दर घटकर 88.2% हो गई है। इससे पहले 12 फरवरी को संक्रमित लोगों की सबसे कम संख्या 1 लाख 35 हजार 926 थी और 18 सितंबर 2020 को सबसे ज्यादा 10 लाख 17 हजार 754 थी। 

बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1 करोड़ 23 लाख 36 हजार 036 हो गई है। जबकि संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर और घटकर 1.24% हो गई है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख हो गई थी।

CBSE Board Exam: मनीष सिसोदिया की केंद्र से मांग- 12वीं के छात्रों को भी किया जाए प्रमोट

ऐसे बढ़ती चली गई संक्रमितों की संख्या 
इसके बाद 28 सितंबर को यह 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार पहुंच गई थी। आईसीएमआर के मुताबिक 13 अप्रैल तक 26 करोड़ 6 लाख 18 हजार 866 नमूनों की जांच की जा चुकी है। कोरोना से देश में अब तक कुल 17 लाख 2 हजार 085 लोगों की मौत हो चुकी है। 

ये भी पढ़ें:

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.