Sunday, May 28, 2023
-->
corona-cases-started-increasing-again-in-delhi-kmbsnt

सावधान! दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

  • Updated on 8/2/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 85 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई। इस तरह कोरोना से अब तक कुल 25 हजार 054 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमण दर 0.12% पर आ गई है।

दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 582 हो गई है। बता दें कि दूसरी लहर के दौरान 20 अप्रैल को कोरोना के रिकॉर्ड 28 हजार 395 मामले आए थे और 22 अप्रैल को संक्रमण दर 36.24 पहुंच गई थी। हालांकि तब की तुलना में नए मामले और संक्रमण दर कम हो गए हैं लेकिन अब इसमें फिर वृद्धि देखी जा रही है।

नीतीश कुमार, के सी त्यागी ने की ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात 

दिल्ली में अब तक इतने लोग संक्रमित
वहीं रिकवरी दर 98.21 फीसदी पहुंच गई है, जो कि अब तक की सबसे बड़ी दर है। दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.74% लंबे समय से बनी हुई है। बरहाल 24 घंटे में 83 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल 14 लाख 36 हजार 350 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 14 लाख 10 हजार 714 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने PSO पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कोर्ट से लगाई गुहार 

इतनों की हो चुकी जांच 
अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मौजूदा समय में दिल्ली में 521 मरीज अस्पताल में भर्ती है, जबकि 1 दिन पहले इन अस्पतालों में 339 मरीज भर्ती थे। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 4 मरीज भर्ती हैं। वहीं 172 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। दिल्ली में अब तक कुल 2 करोड़ 33 लाख 38 हजार 684 सैंपलों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 72 हजार 447 सैंपलों की जांच बीते 24 घंटे में हुई है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.