Tuesday, Mar 21, 2023
-->
corona community spread in delhi mumbai aiims director kmbsnt

कोरोना संकट: दिल्ली-मुंबई में कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका, AIIMS के डायरेक्टर ने कही ये बात

  • Updated on 6/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य दिल्ली और महाराष्ट्र हैं। यहां प्रतिदिन कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.5 लाख तक पहुंच जाएगी। इस बीच देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने दिल्ली-मुंबई में कम्युनिटी स्प्रेड की बात कही है। 

डॉ गुलेरिया ने आशंका जताई है कि जिस प्रकार से दिल्ली और मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, यहां कम्युनिटी ट्रास्मिशन की आशंका है। एक चैनल पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश के 70-80 प्रतिश कोरोना संक्रमित महज 10-12 शहरों में हैं। इन शहरों पर फोकस कर सरकार को यहां पर कोरोना के प्रसार को रोकना होगा। डॉ गुलेरिया ने दिल्ली मुंबई इंदौर और अहमदाबाद को कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित बताया। वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली में 12-13 दिन में केस डबल हो रहे हैं, ऐसे में यहां कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका है। 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कह चुके हैं कि दिल्ली के हाताल कम्युनिटी स्प्रेड की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेडी की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन हम इस बात को तभी कह सकते हैं जब केंद्र सरकार इस बात का ऐलान करे। 

डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत, मेडिकल लाइसेंस हुआ रद्द

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा केंद्र स्वीकारे कम्युनिटी स्प्रेड की बात
जैन ने कहा कि कम्युनिटी स्प्रेड की शुरुआत तब मानी जाति है जब संक्रमित होने वाला व्यक्ति कैसे संक्रमित हो गया इस बात की जानकारी न मिले। दिल्ली में आधे से ज्यादा संक्रमण के मामले ऐसे हैं जिमने संक्रमण होने के कारण का पता नहीं चल रहा है। ऐसे में ये कह सकते हैं कि दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है, लेकिन इस बात को पहले केंद्र सरकार को स्वीकरा करना होगा। तभी दिल्ली सरकार भी ये बात कह सकती है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया

केंद्र के अधिकारियों ने मानने से किया इनकार
वहीं दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर मंगलवार को हुई राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद डिप्टी सीएम सिसोदिया ने बताया कि बैठक में मौजूद केंद्र के अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली में इस समय कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड नहीं शुरू हुआ है। इसलिए इस पर चर्चा की जरूरत नहीं है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.