Wednesday, Mar 22, 2023
-->
Corona Crisis Amarnath Yatra 2020 canceled this year will not see the Holy Cave prshnt

कोरोना संकट: अमरनाथ यात्रा 2020 रद्द, इस साल नहीं होंगे पवित्र गुफा के दर्शन

  • Updated on 7/22/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है। जिसकी घोषणा अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने की है। वहीं संभावना जताई जा रही थी कि इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेगी। शुक्रवार को यात्रा के लिए प्रथम पूजा का भी आयोजन किया गया था। लेकिन अब अचानक भगवान भोलेनाथ की पवित्र अमरनाथ यात्रा 2020 रद्द कर दी गई है। हर साल जून महीने में अमरनाथ यात्रा शुरू होती थी।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज G-20 देशों के मंत्रियों की बैठक को करेंगे संबोधित

हर साल होता है यात्रा का आयोजन
बता दें कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से अप्रैल महीने में पवित्र गुफा की यात्रा को रद्द करने की बात सामने आई थी। इसको लेकर वकायदा प्रेस रिलीज भी जारी किया गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद जम्मू-कश्मीर सूचना निदेशालय ने यात्रा रद्द करने का आदेश ही वापस ले लिया था। बता दें कि अमरनाथ हिंदुओं का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है हर साल जून के महीने में अमरनाथ साइन बोर्ड अमरनाथ यात्रा आयोजित करता है।

PM नरेन्‍द्र मोदी आज 'इंडिया आइडियाज समिट' को करेंगे संबोधित, जानें पूरा कार्यक्रम

2000 में हुई थी अमरनाथ श्राइन बोर्ड की शुरुआत
हर साल अमरनाथ यात्रा के लिए अप्रैल के पहले हफ्ते में ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी। अमरनाथ श्राइन बोर्ड की शुरुआत 2000 में हुई थी। जिसका चेयरमैन जम्मू कश्मीर के राज्यपाल या उपराज्यपाल होते हैं।

comments

.
.
.
.
.