Tuesday, Jun 06, 2023
-->
Corona crisis Crores of jobs lost in the country 22% decrease in employment prshnt

कोरोना संकट: देश में गईं करोड़ों की नौकरियां, रोजगार में आई 22% कमी

  • Updated on 8/26/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दुनिया में कोरोना (Coronavirus) महामारी के चलते आई आर्थिक संकट के कारण लाखों लोगों को अपनी नौकरी गवा दी। अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन (Lockdown) में करीब 1.89 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी (Center for Monitoring Indian Economy) के मुताबिक कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर युवाओं की नौकरी पर हुआ है।

रिपोर्ट में सामने आया है कि जिन लोगों की भी नौकरी गई है उनमें सबसे ज्यादा युवा शामिल है, सिर्फ जुलाई महीने का आंकड़ा देखें तो इसमें 50 लाख लोगों की नौकरियां गई है।

मुंबईः वर्ली की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

जुलाई में 50 लाख लोगों ने गवाई नौकरी
सीएमआईई के एमडी और सीईओ महेश व्यास ने बताया कि अप्रैल से जुलाई 2020 के बीच 2019-20  की तुलना में औसतन 1.11 करोड़ रोजगार में कमी आई है और रिपोर्ट में सामने आया है कि अपनी नौकरी गवाने वाले लोगों में ज्यादातर लोग 40 साल से कम उम्र के हैं।

सीएमआईई के अनुसार अप्रैल 2020 तक 1.77 करोड़ लोग नौकरी गवा चुके थे, वहीं मई में करीब एक लाख लोगों की नौकरी गई। इसके बाद जून में लॉकडाउन खुलने के बाद  40 लाख नौकरियां बढ़ी, लेकिन जुलाई में फिर 50 लाख लोगों ने नौकरी गवा दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देशभर में जांच दर बढ़ा, कोरोना संक्रमण दर नहीं

कंपनियों ने नए कर्मचारियों की भर्ती पर लगाई रोक
सीएमआईई ने सभी आंकड़ों के मद्देनजर बताया कि 1560 कंपनियों के वेतन बिल में एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में जून 2020 की तिमाही में 2.9% की वृद्धि दर्ज की गई है।

इसके अलावा रिपोर्ट में नौकरियों में आई गिरावट के कारणों को भी बताया गया है। युवा कम अनुभवी होता है इसलिए उन्हें आसानी से हटाया जा सकता है, लॉकडाउन के कारण कंपनियों ने नए कर्मचारियों की भर्ती रोक रखी है और नए लोगों को ना रखना एक बेहद चिंता का विषय है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें

comments

.
.
.
.
.