Saturday, Mar 25, 2023
-->
corona explosion once again in delhi 427 infected in a single day albsnt

एक बार फिर दिल्ली में Corona विस्फोट, एक ही दिन में 427 निकले संक्रमित

  • Updated on 5/3/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है। इस बीच आज दिल्ली में बीते 24 घंटे में ही 427 नए केस आने से केजरीवाल सरकार समेत सभी हेल्थ केयर्स और आमजनों को हैरत में डाल दिया है। जिससे तेजी से संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 4549 पहुंच गई है। जबकि अभी तक राजधानी में 64 लोगों की जान गई है।

Lockdown: राशन के साथ कोविड-19 की स्क्रीनिंग भी कर रहे हैं कोटा धारक

दरअसल आज दिल्ली के सीएम ने घोषणा की है कि जरुरी हिदायतें का पालन करते हुए लोगों को छूट दी जाएगी। जो सोमवार से लागू रहेगा। उन्होंने साथ ही केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि जो हॉटस्पॉट इलाके है उसे छोड़कर बाकी जगह को रेड जोन से बाहर किया जाए। ताकि सभी आर्थिक गतिविधि तेज हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना मामारी के साथ हमें जीना सीखना होगा। इसके लिये सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ साफ-सफाई का पालन करते हुए काम भी शुरु करना होगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के पहले चरण से अब तक दिल्ली सरकार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। 

Lockdown 3.0 : दिल्ली में बाहर निकलने से पहले जान लें, क्या खुला और क्या है बंद? 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मामले शून्य होना फिलहाल दूर नजर आता है। ऐसे में काम-धंधा चौपट हो गया है। लोगों बेरोजगार हो रहे है, जो एक खतरे की घंटी है। जिससे बचने के लिये केंद्र सरकार के जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए कई क्षेत्रों में काम शुरु करने की छूट का लाभ लोगों को मिलेगा।

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.