Sunday, Jun 04, 2023
-->
corona-getting-scared-in-delhi-capital-is-the-worst-in-the-world-djsgnt

दिल्ली में डरा रहा कोरोना! दुनियाभर में राजधानी की स्थिति सबसे चिंताजनक

  • Updated on 11/17/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस से जुड़ी एक बेहद ही हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। दिल्ली में नवंबर महीने के दौरान देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के किसी भी शहर की तुलना में दैनिक नए केसों को लेकर अब तक की संभवत: सबसे खराब स्थिति है।

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर खत्म, नहीं लगेगा लॉकडाउन: सत्येंद्र जैन

दिल्ली में चिंताजनक स्थिति
कोरोना को लेकर जारी किए गए एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस महीने की शुरूआत के बाद से कई दिनों पर दिल्ली के कोविड आंकड़े काफी हैरान करने वाले थे। ये आंकड़े दुनियाभर में किसी भी शहर की ओर से देखे गए सबसे डराने वाले आंकड़े शामिल हैं। दरअसल, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी कोविड 19 केसों के रिपोर्टों का आकलन करता है। उनके द्वारा अलग-अलग शहरों के कोरोना आंकड़े में दिल्ली की स्थिति सबसे खराब थी।  

कोरोना पर आज दिनभर के बड़े अपडेट्स, जानिए यहां 

नहीं थम रहा दिल्ली में कोरोना का कहर
बता दे, पिछले कई दिनों से दिल्ली में लगातार 5 हजार से अधिक केस देखने को मिले थे। राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली (Delhi) में 3,797 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,89,202 हो गई है। वहीं एक दिन में 99 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 3,560 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

परेशान करने वाली खबर! कोरोना से ठीक हुए लोग हो रहे हैं मानसिक रोगी

राजधानी में कुल 40,128 एक्टिव केस
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 7,713 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,41,361 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 40,128 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 29,821 से अधिक नमूनों की जांच की गई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.