नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण अब कुछ काबू में आता दिख रहा है। रविवार को दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली (Delhi) में 1091 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 61,7,005 हो गई है। वहीं एक दिन में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 1275 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। उग्र हो सकता है किसान आंदोलन, प्रशासन ने कहा- सुरक्षा के हैं पुख्ते इंतजाम
राजधानी में कुल एक्टिव केस बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 10,148 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 5,96,580 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 10,148 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 83,289 नमूनों की जांच की गई है।
होम आइसोलेशन में 5907 कोरोना मरीज इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 18770 है। जिसमें से 2997 बेड्स भरे हुए हैं और 15,773 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 7792 बेड्स हैं जिनमें से 118 भरे हैं और 7398 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 562 बेड्स हैं जिनमें से 35 भरें हैं और 527 खाली हैं। इसके अलावा 5907 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।
Good News: नए साल की शुरुआत में देशवासियों को मिल सकती है कोरोना वैक्सीन- एम्स निदेशक
दिल्ली में अब तक 78,00367 हुई जांच वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 46,001 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 37,288 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 78,00367 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 41,0545 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 5,943 है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 199 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 1199 कॉल आई।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर कायस तेज, भाजपा नेता वसुंधरा राजे भी...
माकपा ने सिलक्यारा सुरंग हादसे का मुद्दा संसद में उठाया, कंपनी पर...
मिजोरम चुनाव रिजल्ट : MNF के 11 में से 9 मंत्री ZPM उम्मीदवारों से...
भारत में 2022 में ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध' की 4.45 लाख FIR दर्ज की...
विधानसभा चुनावों के नतीजों का असर ‘इंडिया' गठबंधन पर नहीं होगा :...
विधानसभा नतीजे लोकसभा चुनाव के लिए जनता के मूड का आइना नहीं हैं: AAP
विधानसभा चुनाव रिजल्ट दिखाते हैं हिंदी पट्टी में कायम है ‘मोदी का...
चुनावी नतीजों से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाए नए रिकॉर्ड
राजस्थान चुनाव रिजल्ट : विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या घटी
राजस्थान विस चुनाव रिजल्ट : कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले...